विज्ञापन

चाइनीज मांझे ने ली एक और जान, गला कटने से अधेड़ की मौत; उज्जैन में 6 हफ्ते में 8 मामले

इंदौर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने एक और जान ले ली. कनाडिया और तिलक नगर के बीच बाइक सवार रघुवीर धाकड़ का गला मांझे में उलझकर कट गया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। तिलक नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चाइनीज मांझे ने ली एक और जान, गला कटने से अधेड़ की मौत; उज्जैन में 6 हफ्ते में 8 मामले

Indore Chinese Manjha Accident: चाइनीज मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंदौर में एक और दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार अधेड़ की जान चली गई. उज्जैन में भी हालात चिंताजनक हैं, जहां पिछले छह हफ्तों में ऐसे आठ मामले सामने आ चुके हैं. प्रशासन के दावों के बावजूद यह जानलेवा मांझा बाजार में खुलेआम बिक रहा है और लोगों की जिंदगी पर खतरा बना हुआ है.

इंदौर में अधेड़ की मौत

इंदौर के कनाडिया और तिलक नगर के बीच बाइक सवार रघुवीर धाकड़ का गला चाइनीज मांझे में उलझकर कट गया. बिचौली मर्दाना निवासी रघुवीर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. तिलक नगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले भी बायपास पर इसी तरह की घटना में एक छात्र की जान जा चुकी है.

युवक घायल, गले में टांके

इंदौर में ही एक और हादसा हुआ, जिसमें हुसैन नाम का युवक बियाबानी पोस्ट ऑफिस के पास से गुजर रहा था. अचानक चाइनीज मांझे की डोर उसके गले में फंस गई और गला कट गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके गले में टांके लगाए. यह घटना बताती है कि खतरा हर जगह मंडरा रहा है.

ये भी पढ़ें- भिंड में 3 लाख में फर्जी हथियार लाइसेंस का बड़ा खेल उजागर, सुरक्षा के लिए बढ़ा खतरा

Latest and Breaking News on NDTV

उज्जैन में बढ़ते मामले

उज्जैन में भी स्थिति गंभीर है. 4 जनवरी को एक युवक चाइनीज मांझे से घायल हुआ था. बीते 27 नवंबर से अब तक उज्जैन में ऐसे आठ मामले सामने आ चुके हैं. यह आंकड़ा बताता है कि प्रशासन की सख्ती के दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं.

प्रशासन के दावे और हकीकत

हालांकि प्रशासन बार-बार दावा करता है कि चाइनीज मांझा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई हो रही है, लेकिन हकीकत कुछ और है. इंदौर, उज्जैन समेत कई शहरों में यह मांझा चोरी-छिपे धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. यही वजह है कि लोग लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं और इन घटनाओं की तस्वीरें प्रशासन की नाकामी को उजागर कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- पत्नी को अफसर बनाने वाला पति ही बन गया बोझ, कहा- ‘तुम्हारे साथ रहने में शर्मिंदगी होती है'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close