विज्ञापन

जल्द रीवा से उड़ान भरेगी 72 सीटर विमान, इंदौर और दिल्ली का सफर होगा आसान, बर्थडे पर डिप्टी सीएम ने किए कई बड़े ऐलान

Deputy CM birthday Gift:डिप्टी सीएम ने जन्मदिन के मौके पर गंगेव में 6.10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले निर्माण कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. यह भी ऐलान किया कि अक्टूबर माह से रीवा एयरपोर्ट से इंदौर और दिल्ली के लिए 72 सीटर हवाई जहाज चलेंगे, जिससे लोगों का सफर आसान होगा.

जल्द रीवा से उड़ान भरेगी 72 सीटर विमान,  इंदौर और दिल्ली का सफर होगा आसान, बर्थडे पर डिप्टी सीएम ने किए कई बड़े ऐलान
6.10 cr. Construction work bhoomipujan Atal Sabhagar inauguration in Rewa

Deputy CM Birthday: मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने रविवार को अपने जन्मदिन पर रीवा जिले के 6.10 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन और लोकार्पण किया. डिप्टी सीएम यह भी ऐलान किया कि इस साल रीवा को 72 सीटर विमान मिल जाएगा, जिससे रीवा एयरपोर्ट से इंदौर और दिल्ली के लिए यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा.

डिप्टी सीएम ने राजेंद्र शुक्ल ने जन्मदिन के मौके पर रीवा में 6.10 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. यह भी ऐलान किया कि अक्टूबर माह से रीवा एयरपोर्ट से इंदौर और दिल्ली के लिए 72 सीटर हवाई जहाज चलेंगे, जिससे लोगों का सफर आसान होगा.

ये भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे CM, ट्रैफिक में फंसे रहे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,आखिरकार ट्रेन से जाना पड़ा इंदौर

विमानन कंपनियों ने रीवा से इदौर और दिल्ली विमान सेवाओं को अपने शेड्यूल में शामिल किया

डिप्टी सीएम ने बताया कि  विमान सेवा देने वाली कंपनियों ने किया अपने शेड्यूल में रीवा से इदौर और रीवा से दिल्ली विमान सेवाओं को अपने शेड्यूल में शामिल कर लिया है. उन्होंने कहा कि रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन हो चुका है, जहां पर 24 घंटे विमान उतरने की सुविधा उपलब्ध है और जल्द ही इंदौर और दिल्ली के लिए 72 सीटर फ्लाइट उपलब्ध हो जाएगी.

डिप्टी सीएम ने रीवा में 6 .10 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया

रिपोर्ट के मुताबिक डिप्टी सीएम ने अपने जन्म दिवस के मौके पर रविवार को जनपद पंचायत गंगेव के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 6 करोड़ 10 लाख 60 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इसमें जनपद पंचायत के 5.25 करोड़ की लागत से बन रहे भवन का भूमिपूजन और अटल सभागार का लोकार्पण भी शामिल है.

ये भी पढ़ें-यहां अब तक नहीं पहुंची सड़क, आज भी मीलों पैदल चलकर भगवान भरोसे अस्पताल पहुंचते हैं मरीज

डिप्टी सीएम ने कहा, रीवा में बाणसागर की लहरों का जल बिछ गया है. रीवा का अधिकांश इलाका सिंचित हो गया है. पिछले 20 वर्षों में सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई, खेती और अन्य क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ है. अब रीवा के सोलर प्लांट से दिल्ली की मेट्रो दौड़ रही है.

ये भी पढ़ें-वाहवाही लूटने के लिए अफसरों ने सीएम के हाथों करवा दिया लोकार्पण, अब आधे-अधूरे कॉलेज भवन पर उठ रहे सवाल?

डिप्टी सीएम बोले, जनता के आशीर्वाद से रीवा और विन्ध्य को विकास की दौड़ ने अव्वल बनाएंगे

डिप्टी सीएम ने कहा, रीवा में फोरलेन सड़कें, फ्लाईओवर, सुंदर तालाब, रिवर फ्रंट सहित हुए अनेक निर्माण कार्यों ने रीवा शहर को विकास के नए आयाम दिए हैं. मुकुन्दपुर में हमने सफेद बाघों को पुन: स्थापित किया, जनता के आशीर्वाद से रीवा और विन्ध्य को विकास की दौड़ ने अव्वल बनाएंगे.

गंगेव पंचायत में जन्मदिन समारोह में डिप्टी सीएम को लड्डूओं से तौलकर सम्मानित किया गया

गौरतलब है रीवा के गंगेव पंचायत में आयोजित डिप्टी सीएम के जन्मदिन समारोह में उप मुख्यमंत्री को लड्डूओं से तौलकर सम्मानित  किया गया. जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि गंगेव जनपद पंचायत में 113 किलो मीटर नई सड़क और 11 अटल सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Love Made Thief: प्यार ने चोर बना दिया, खुली पोल तो बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड दोनों साथ-साथ गए जेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close