Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. 20 से अधिक जिले सुबह कोहरे के आगोश में है. इस बीच मौसम विभाग ने ग्वालियर–चंबल–रीवा समेत 7 जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, रविवार को ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना और सतना में सर्द हवाएं चलेगी. इससे यहां दिन का तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगा.
कोहरे के आगोश में 20 जिला
बता दें कि रविवार सुबह ग्वालियर, भिंड, दतिया, श्योपुर, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, इंदौर, पन्ना, सतना, भोपाल, उज्जैन, रायसेन, शाजापुर, देवास, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, गुना में घना कोहरा छाया रहा. इधर, मध्य प्रदेश के 25 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. हालांकि प्रदेश का सबसे ठंडा खजुराहो रहा. यहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन में और ठंड बढ़ने की उम्मीद है.
बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में 6.9 डिग्री सेल्सियस, भोपाल 7.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 5.9 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिरा.
रतलाम में शीत लहर का असर, कोहरे की चादर में पूरा शहर
मध्य प्रदेश में जारी शीत लहर का असर अब रतलाम में भी साफ दिखाई देने लगा है. बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालात ऐसे हैं कि रात से ही शहर में घना कोहरा छा जाता है, जो सुबह करीब 11 बजे तक बना रहता है. कोहरे के कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रतलाम में स्कूलों के समय में परिवर्तन
कड़ाके की ठंड का सबसे ज्यादा असर रोज़ कमाकर खाने वाले और खुले में काम करने वाले मजदूरों पर पड़ रहा है. ठंड और कोहरे के कारण उनके रोजगार पर भी असर दिखने लगा है. सुबह के समय सड़कों पर आवाजाही कम नजर आ रही है.
बढ़ती ठंड को देखते हुए रतलाम कलेक्टर निशा सिंह ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है, ताकि बच्चों को ठंड और कोहरे से राहत मिल सके.
लोगों को सतर्क रहने की दी गई सलाह
वहीं ठंड से बचने के लिए लोग चाय का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. चाय की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ दिखाई दे रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी गई.
छिंदवाड़ा में सर्दी का सितम
छिंदवाड़ा जिले में सर्दी का सितम जारी है. जहां उत्तरी दिशाओं से आने वाली हवाओं के कारण रात और सुबह के तापमान में भरी गिरावट आई है. छिंदवाड़ा में आज का न्यूनतम तापमान लगभग 7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव की सलाह दी है. शाम से ही सर्द हवाओ ने ठिठुरन बढ़ा दी है, जिसके चलते लोग जगह-जगह अलाव जलाकर खुद को गर्म करते नजर आए. मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में और कमी आ सकती है. इस ठंड में बच्चों और बुजुर्ग का खास ध्यान रखे. वहीं छिंदवाड़ा के पहाड़ी और कोयलांचल में घने कोहरे की चादर देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: एमपीपीएससी परीक्षा 2026: ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां जानिए महत्वपूर्ण तिथियां, सिलेब्स, पैटर्न
ये भी पढ़ें: अपर नर्मदा बांध परियोजना का विरोध: अनूपपुर में हजारों ग्रामीणों ने निकाली रैली, प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग