
Mining Inspector Recruiment: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने खनिज निरीक्षक (Mining Inspector) के रिक्त 35 पदों के लिए आगामी 7 सितंबर को भर्ती परीक्षा कराने जा रही है. 35 पदों के लिए भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, जिसे परीक्षार्थी आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
ये भी पढ़ें-नोटों के बंडल से भी नहीं डिगा युवक का ईमान, सड़क पर मिले किसान के डेढ़ लाख रुपए लौटाकर पेश की मिसाल
फुल स्लीव पहनकर महिलाएं नहीं दे पाएंगी एग्जाम
खनिज निरीक्षक पद पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के नए नियम के तहत परीक्षा में शामिल होना होगा. परीक्षार्थियों को हल्के रंग के कपड़े पहनकर परीक्षा केंद्र जाना होगा. पुरुष परीक्षार्थी हॉफ शर्ट या शर्ट ही पहन सकेंगे, लेकिन फुल स्लीव वाले कपड़े पहनकर महिला अभ्यर्थी एग्जाम नहीं दे पाएंगी.
क्या है खनिज निरीक्षक पदों पर चयन प्रक्रिया?
गौरतलब है छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा कराए जाने वाली खनिज निरीक्षक पद के लिए परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी. प्रथम लिखित परीक्षा के बाद आयोग इंटरव्यू आयोजित करेगा. प्रथम चरण में परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा में ऑब्जेटिव टाइप के प्रश्नों को जवाब देना होगा. द्वितीय चरण में साक्षात्कार यानी इंटरव्यू से गुजरना होगा.
ये भी पढ़ें-रिटायरमेंट के पैसों के लिए पूर्व DSP को परिवार ने बनाया था बंधक, पत्नी और दो बेटों पर FIR दर्ज
ये भी पढ़ें-Viral Video: शराबी का जानलेवा हेडर, ट्रैफिक पुलिस को किया घायल, वायरल हो रहा है वीडियो
सुबह 10 से दोपहर 1:00 बजे तक होगी परीक्षा
7 सितंबर सुबह 10 से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा में आयोग ने परीक्षार्थियों के लिए नए नियम बनाए हैं. नए नियम के मुताबिक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को जूता पहनने पर रोक लगाई गई है. परीक्षार्थी केवल चप्पल पहन कर ही परीक्षा में शामिल होने की अनुमति है.
कुल 300 अंकों की होगी प्रथम लिखित परीक्षा
7 सितंबर को आय़ोजित होने वाले प्रथम चरण की परीक्षा यानी लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी. इस परीक्षा में परीक्षार्थिो को ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों को जवाब देना होगा, जबकि और साक्षात्कार 30 अंकों का होगा. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आधार पर चयन सूची रिजल्ट जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-ये भी पढ़ें-अर्चना के बाद इंदौर से लापता हुई अब श्रद्धा तिवारी, 60 घंटे बाद भी अता-पता नहीं, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
ये भी पढ़ें-CG Super Cops: सुपर कॉप, जिनके नाम सुन कांप उठते हैं नक्सली, अब शौर्य पदक से पुरस्कृत करेगी सरकार
लिखित परीक्षा में क्या होंगे ऑब्जेक्टिव प्रश्न
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाले खनिज निरीक्षक पद के लिए लिखित परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को हिंदी और अंग्रेजी में पूछे गए प्रश्नों के जवाब देने होंगे. लिखित परीक्षा में परीक्षार्थियों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न का 2 अंक निर्धारित किए गए हैं.
300 अंकों वाले परीक्षा के लिए मिलेंगे 3 घंटे
लिखित परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को निर्धारित 3 घंटे में कुल 150 प्रश्नों का जवाब देना होगा. चूंकि परीक्षा में ऋणात्मक अंकन 1/3 का प्रावधान रहेगा, तो अगर किसी परीक्षार्थी ने किसी 3 प्रश्नों का गलत जवाब दिया तो उसको सही प्रश्नों को मिलने वाले अंकों में कटौती हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-Viral News: स्कूल पहुंचने के लिए यहां हर रोज खतरों से खेलते हैं मासूम, जान हथेली में लेकर पढ़ने जाते हैं School
2022 में भर्ती के लिए जारी हुआ था विज्ञापन
उल्लेखनीय है खनिज साधन विभाग अंतर्गत CGPSC ने साल 2022 में इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. लेकिन शैक्षणिक योग्यता विवाद के कारण भर्ती स्थगित की गई थी, लेकिन अब शैक्षणिक योग्यता विवाद निपटने के बाद फिर भर्ती प्रक्रिया शुरु की गई है. परीक्षा 7 सिंतबर को आयोजित होगी.