विज्ञापन

अर्चना के बाद इंदौर से लापता हुई अब श्रद्धा तिवारी, 60 घंटे बाद भी अता-पता नहीं, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

Missing Girl Shradha Tiwari Case: लापता 21 वर्षीय श्रद्धा तिवारी को ढूंढने के लिए इंदौर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. हैरानी वाली बात है कि श्रद्धा तिवारी अपना फोन घर छोड़कर गई है. करीब दो दिनो से लापता श्रद्धा तिवारी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लाल टी शर्ट में जाती हुई दिखाई दे रही हैं. 

अर्चना के बाद इंदौर से लापता हुई अब श्रद्धा तिवारी, 60 घंटे बाद भी अता-पता नहीं, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
Indore police begins search operation after missing Shraddha Tiwari

Missing Girl Indore: मध्य प्रदेश में लापता लड़कियों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. करीब 13 दिनों तक लापता रही कटनी की अर्चना तिवारी को ढूंढ घर पहुंचाने वाली एमपी पुलिस के सामने एक और लापता गर्ल का केस आया है. पिछले 60 घंटों से इंदौर से लापता 21 वर्षीय श्रद्धा तिवारी की तलाश के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. 

लापता 21 वर्षीय श्रद्धा तिवारी को ढूंढने के लिए इंदौर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. हैरानी वाली बात है कि श्रद्धा तिवारी अपना फोन घर छोड़कर गई है. करीब दो दिनो से लापता श्रद्धा तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लाल टी शर्ट में जाती हुई दिखाई दे रही हैं. 

ये भी पढ़ें-रिटायरमेंट के पैसों के लिए पूर्व DSP को परिवार ने बनाया था बंधक, पत्नी और दो बेटों पर FIR दर्ज

लापता कटनी की अर्चना तिवारी को नेपाल बार्डर से ढूंढने में सफल रही थी पुलिस 

गौरतलब है करीब 13 दिनों तक लापता रही कटनी की अर्चना तिवारी को भोपाल पुलिस नेपाल बार्डर से ढूंढने में सफल रही ती और भोपाल से कटनी स्थित उसके घर पहुंचा चुकी है. इंदौर से लापता हो रही दिलचस्प मोड़ ले लिया है, यह हाल में हुए खुलासे को साबित कर रहा है, जिसमें इंदौर को लापता लड़कियों के मामले में नंबर वन शहर बताया गया है. 

इंदौर की एमआईजी थाने की पुलिस ने लापता श्रद्धा तिवारी केस में मामला दर्ज किया

रिपोर्ट के मुताबिक करीब 60 घंटे तक गुमशुदगी के बाद इंदौर की एमआईजी थाने की पुलिस ने लापता श्रद्धा तिवारी केस में मामला दर्ज किया. अब पुलिस ने 21 वर्षीय श्रद्धा तिवारी की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. अचरज वाली बात यह है कि दो दिनों से लापता श्रद्धा तिवारी अपना फोन घर पर छोड़कर गई है. 

ये भी पढ़ें-कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिली थी सोनम, सड़क पर बोरे में मृत मिला आशिक, ऐसे दबोचे गए पति-पत्नी और वो?

इंदौर शहर के गुजराती कॉलेज में पढ़ने वाली श्रद्धा तिवारी का आखिरी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो दिनों से लापता श्रद्धा तिवारी लाल टी शर्ट में घर से बाहर जाती हुई दिख रही है. पुलिस ने अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है.  

घर से भागी श्रद्धा तिवारी लापता के बारे में परिवार को अभी तक कोई सूचना नहीं

उल्लेखनीय है 14वें दिन तक कटनी पहुंची अर्चना तिवारी केस में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में एसपी रेलवे राहुल लोढ़ा ने खुलासा करते हुए बताया था कि अर्चना की शादी तय हो गई थी, जिससे नाराज होकर वह दोस्त सारांश के साथ भारत-नेपाल बार्डर भाग गई थी और पूछताछ के बाद अर्चना तिवारी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया था.

ये भी पढ़ें-Viral Video: शराबी का जानलेवा हेडर, ट्रैफिक पुलिस को किया घायल, वायरल हो रहा है वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close