मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. इस गंभीर मुद्दे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने रविवार को शहर में न्याय यात्रा निकाली. यह यात्रा बड़ा गणपति चौराहा से शुरू होकर राजवाड़ा तक पहुंची. यात्रा में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने पैदल चलते हुए भागीरथपुरा के पीड़ित लोगों के लिए न्याय की मांग की.
इंदौर में कांग्रेस की न्याय यात्रा के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, 24 वर्षों से नगर निगम में भाजपा की परिषद है और 33 वर्षों से सांसद भी भाजपा का है. उन्होंने कहा कि देश में स्वच्छता की बात होती है तो इंदौर के नंबर वन रहने पर गर्व किया जाता है, लेकिन 25 सालों में इंदौर के लोगों को एक गिलास शुद्ध पानी भी नहीं मिल पाया.
ये भी पढ़ें: इंदौर में दूषित पानी से 21वीं मौत, क्या अभी भी सुरक्षित है शहर का पानी, कौन थी सुनीता वर्मा?

Indore Water Contamination and Congress Nyay Yatra
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कल कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के लोगों को चिट्ठी लिखकर खुद को इंदौर का बेटा बताया. कांग्रेस उसी बेटे के इस्तीफे की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं इंदौर के प्रभारी हैं, इसलिए उन्हें इस मामले में सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही महापौर पर एफआईआर दर्ज किए जाने की भी मांग की गई.
जीतू पटवारी ने कहा कि जनता ने उन्हें एक बार विधायक के रूप में चुना था और उन्होंने पूरी कोशिश की, लेकिन आज सवाल यह है कि क्या इंदौर के लोगों को एक गिलास पानी के लिए भी तरसना पड़ेगा? उन्होंने कहा कि इससे साफ होता है कि देश की स्थिति क्या हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा गरीबी और बेरोजगारी यहीं है और शुद्ध पानी लेना हर नागरिक का अधिकार है.
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी को जल जागरण अभियान चलाना होगा और आज से कांग्रेस इस मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने का काम शुरू करेगी.

Indore Water Contamination and Congress Nyay Yatra
महिलाओं ने किया कांग्रेस की न्याय यात्रा का नेतृत्व
बताया गया कि 11 जनवरी को सुबह 11 बजे बड़ा गणपति चौराहा से मौन न्याय यात्रा निकाली गई. यात्रा के दौरान कांग्रेस की ओर से कोई स्वागत मंच या द्वार नहीं लगाए गए. यात्रा में शामिल सभी नागरिक पैदल चलते हुए बड़ा गणपति चौराहा से राजवाड़ा पहुंचे और लोकमाता देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा के समक्ष अपनी मांग रखी. इस पूरी यात्रा का नेतृत्व महिलाओं द्वारा किया गया.

शहरी क्षेत्रों में वाटर ऑडिट करेगी कांग्रेस
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस वाटर ऑडिट करेगी. हमने आज यात्रा निकाली है और मांग की है कि जो भागीरथपुरा में हत्या हुई है उनका नैतिक जिम्मेदारी किसी को लेनी होगी. इंदौर महापौर ने ठेकेदारी में हिस्सेदारी का नया कल्चर शुरू किया है. यह माता अहिल्या की नगरी है, यहां के लोगों ने हमेशा जो गलत हुआ है उसका प्रतिकार किया है. हमने भी वही प्रयास किया है. इंदौर की सबसे स्वच्छ शहर है. उसमें अगर एक गिलास पीने योग्य पानी नहीं है. इससे समझ में आता है कि अर्बन सिस्टम पूरी तरीके से फेल हो चुका है. कांग्रेस हर गली हर मोहल्ले में जाकर पानी के सैंपल लेगी. इसकी रिपोर्ट तैयार करके उसे वापस जाकर में देंगे और उसका सोशल मीडिया प्रचार करेंगे.

सीएम के किसान सम्मेलन को लेकर कहा
जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों को लेकर आप जो घोषणा कर रहे हैं. उससे किसान आपके साथ आने वाला नहीं है. प्रदेश में 97 फीसदी किसान कर्ज में है. सबसे ज्यादा किसानों की आत्महत्या एमपी में होती है. मुख्य मुद्दों से गुमराह करने के लिए मुख्यमंत्री स्तर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. किसान अब समझ गया है कि असल में यदि कोई किसानों का भला कर सकता है तो वह कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी है.