
Ex DSP Torchered By Family: शिवपुरी जिले में एक रिटायर्ड डीएसपी को उसके बेटे और पत्नी द्वारा बंधक बनाने के मामला सामने आया है.सोमवार को पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों बेटों और पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज किया है. पुलिस ने पत्नी और दोनों बेटों ने पूर्व डीएसपी से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें-CG Super Cops: सुपर कॉप, जिनके नाम सुन कांप उठते हैं नक्सली, अब शौर्य पदक से पुरस्कृत करेगी सरकार
रिटायरमेंट पैसे को लेकर पिछले 14 साल से झगड़ा चल रहा था विवाद
मामला भोती थाना क्षेत्र के चंदावली गांव का है. पीड़ित पूर्व डीएसपी के रिटायरमेंट पैसे को लेकर पत्नी और दो बेटों के बीच झगड़ा पिछले 14 साल से चला आ रहा था, जिसके चलते पत्नी और उसके दो बेटे अलग रह रहे थे. रविवार को पूर्व डीएसपी के घर पहुंचे बेटों ने पिता को बंधक बना लिया और रिटायरमेंट के पैसों के लिए पिता को टार्चर करने लगे.
पिता की छाती पर बैठकर पू्र्व DSP को कंट्रोल कर रहा था छोटा बेटा
रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी और बेटे पूर्व डीएसपी पिता को रस्सी से बांध कर जमीन पर लिटा दिया. छोटा बेटा पिता की छाती पर बैठकर छटपटा रहे पिता को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा था, जबकि दूसरा बेटा पूर्व डीएसपी के पैर में रस्सी बांधकर घसीट रहा था. जब पड़ोसियों ने इसका विरोध किया तो पत्नी पूर्व डीएसपी से एटीएम लेकर फरार हो गई.
ये भी पढ़ें-Sahara India Fraud: निवेशकों से धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार हुआ सहारा इंडिया का रीजनल मैनेजर, 2003 में सीहोर में दर्ज हुआ था FIR
ये भी पढ़ें-Gang War: दमोह बस स्टैंड पर सरेराह गैंगवार, दिनदहाड़े लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े लोग, सामने आया सीसीटीवी वीडियो
पूर्व डीएसपी के रिटायरमेंट खाते में 50 लाख रुपए जमा होने का अनुमान
पुलिस को दिए बयान में रिटायर्ड डीएसपी ने बताया कि उसकी पत्नी उसके रिटायरमेंट खाते से जुड़ा एटीएम कार्ड छीनकर ले गई है, जिसमें 20 लाख रुपए जमा है और 30 लाख रुपए और आने वाले हैं. पूर्व डीएसपी ने बैंक में जमा उसके पैसों को सुरक्षी की गुहार की है. हालांकि बेटों और पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात कही थी.
पत्नी माया यादव और बेटे आभास-आकाश के खिलाफ दर्ज हुआ केस
हालांकि मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 127/7 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और मामले में पूर्व डीएसपी की पत्नी माया यादव और उसके दो बेटे आभास और आकाश यादव को आरोपी बनाया है.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों को नहीं रास आई आदिवासी की देशभक्ति, 15 अगस्त को भारत माता जिंदाबाद कहने पर उतारा मौत के घाट
रिटायर्ड डीएसपी के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आने के बाद हुई कार्रवाई
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सिटी एसपी प्रशांत शर्मा ने कहा कि मामला पूर्व डीएसपी के साथ अभद्र व्यवहार से जुड़ा है. रिटायर्ड डीएसपी के साथ उसके बेटों और पत्नी के दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है, जिसकी पड़ताल की जा रही है.