विज्ञापन

अपर नर्मदा बांध परियोजना का विरोध: अनूपपुर में हजारों ग्रामीणों ने निकाली रैली, प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग

Farmer Protest in Anuppur: अपर नर्मदा बांध के खिलाफ पुष्पराजगढ़ में आदिवासी किसानों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान हजारों किसानों ने जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि 983 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस 33 मीटर ऊंचे बांध के कारण हजारों आदिवासी परिवार बेघर हो जाएंगे.

अपर नर्मदा बांध परियोजना का विरोध: अनूपपुर में हजारों ग्रामीणों ने निकाली रैली, प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग

Farmers protest against Upper Narmada Dam Project Pushprajgarh: अपर नर्मदा बांध परियोजना (Upper Narmada Dam Project) के विरोध में अनूपपुर (Anuppur) के पुष्पराजगढ़  (Pushprajgarh) मुख्यालय में किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आज हजारों आदिवासी किसान सड़कों पर उतर आए. बेनीवारी तिराहा से राजेंद्रग्राम तक निकली विशाल रैली में शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह परियोजना विकास नहीं, बल्कि किसानों और आदिवासियों के अस्तित्व पर हमला है.

सड़कों पर उमड़ा किसानों का सैलाब

ये जो तस्वीर है वह है पुष्पराजगढ़ मुख्यालय की जहां अपर नर्मदा बांध परियोजना के विरोध में किसानों का सैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा. बेनीवारी तिराहा से राजेंद्रग्राम तक निकली रैली में हजारों किसान, महिलाएं और आदिवासी शामिल हुए. हाथों में बैनर, जुबान पर नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि बिना जनसहमति थोपी जा रही इस परियोजना को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.

किसानों ने दी बड़ी चेतावनी

आंदोलनकारियों का आरोप है कि अपर नर्मदा बांध से सैकड़ों गांव डूबेंगे, हजारों परिवार विस्थापित होंगे और उपजाऊ खेती और जंगल तबाह हो जाएंगे. किसान संघर्ष मोर्चा ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर परियोजना रद्द नहीं हुई, तो यह आंदोलन और उग्र होगा. जरूरत पड़ी तो चक्का जाम और प्रदेशव्यापी आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे.

ये भी पढ़ें: आगर मालवा नगर पालिका परिषद की अनोखी पहल: चलती फिरती नेकी की दीवार बना इन लोगों का सहारा, मिल रही खुशियां

ये भी पढ़ें: एमपीपीएससी परीक्षा 2026: आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां जानिए महत्वपूर्ण तिथियां, सिलेब्स, पैटर्न

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close