
Header: एमपी के बैतूल जिले में एक शराबी का वीडियो इंटरनेट पर हॉट केक बना हुआ है. वायरल वीडियो में शराबी ट्रैफिक पुलिस का जवान समझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नशे में धुत शराबी सुनने को तैयार नहीं हुआ और उसने सिर उठाकर ट्रैफिक पुलिस के मुंह पर दे मारा, जिससे ट्रैफिक पुलिस का जवान बुरी तरह घायल हो गया.
ये भी पढ़ें-रिटायरमेंट के पैसों के लिए पूर्व DSP को परिवार ने बनाया था बंधक, पत्नी और दो बेटों पर FIR दर्ज
सरदार विष्णु सिंह गोंड बस स्टैंड पर जमा हुए शराबी मचा रहे थे उत्पात
रिपोर्ट के मुताबिक बैतूल के सरदार विष्णु सिंह गोंड बस स्टैंड पर शराबियों ने सोमवार को जमकर उत्पात मचा रखा था. नशे में धुत होकर शराबी गाली-गलौज कर रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पीड़ित ट्रैफिक पुलिस जवान ने हुड़दंग कर रहे एक शराबी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आपे से बाहर युवक ने ट्रैफिक पुलिस जवान पर हमला कर दिया.
खुद को छुड़ाने के लिए शराबी ने ट्रैफिक पुलिस जवान को किया घायल
बताया जाता है ट्रैफिक पुलिस का जवान हुड़दंग कर रहे तीन शराबियों को समझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन शराबी सुनने को तैयार नहीं हो रहा था. ट्रैफिक पुलिस जवान ने एक शराब को पकड़ लिया और उसे कंट्रोल करने लिए पकड़ लिया. जब शराबी खुद को छुड़ाने में नाकाम हुआ तो उसने सिर उठाकर जवान के मुंह पर मारकर उसे घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें-मांसाहार की बिक्री पर रायपुर में आज है पूर्ण पाबंदी, नगर निगम परिक्षेत्र में अगले दो नहीं बिकेंगे मांस और मटन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है शराबी के हेडर मारने वाला वीडियो
गौरतलब है ट्रैफिक पुलिस जवान को शराबी द्वारा हेडर मारकर घायल करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद बस स्टैंड पर हंगामा कर रहे तीन शराबी युवकों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए तीन शराबियों में से दो युवक आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं, जबकि एक जेल से छूट कर आया है.