
High Profile Drug Syndicate Case: राजधानी भोपाल में हाईप्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट मामले में गिरफ्तार आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली शाहवर अहमद उर्फ मछली के खिलाफ अब दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार को सामने आई तीन रेप पीड़िताओं ने आरोपियों के खिलाफ महिला थाने में रेप का मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें-मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा सिंह समेत सभी सातों आरोपी बरी, 17 साल बाद आया फैसला
यासीन और शाहवर अहमद पर ड्रग तस्करी और महिलाओं के साथ यौन शोषण का है आरोप
गौरतलब है हाईप्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट मामले में गिरफ्तार आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली शाहवर अहमद उर्फ मछली पर ड्रग तस्करी, महिलाओं के यौन शोषण और युवकों की बेरहमी से पिटाई कर के आरोप लगे हैं. बीते कल पुलिस ने एमडी ड्रग पैडलर मछली परिवार के करोड़ों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई की.
पैसों से मदद कर यासीन अहमद ने पहले उसका भरोसा जीता, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया
पीड़िता के मुताबिक शाहवर ने यासीन से भी सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बनाया था. पीड़िता ने बताया कि यासीन ने उसे MD ड्रग्स ऑफर किया था. महिला थाने में यासीन के खिलाफ दर्ज एफआईआर में पीड़िता ने बताया कि शाहवर से उसकी मुलाकात बार में हुई थी, जिसने पैसों से मदद कर पहले उसका भरोसा जीता, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कहर से हर ओर त्राहिमाम, 27 स्कूली बच्चों समेत 2,900 लोगों को किया गया रेस्क्यू
यासीन अहमद उर्फ मछली द्वारा कब्जाए गए करीब 50 करोड़ की जमीन खाली कराया गया
उल्लेखनीय है प्रशासन ने बुधवार को ड्रग्स सिंडिकेट मामले में गिरफ्तार आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली शाहवर अहमद उर्फ मछली द्वारा कब्जाए गए करीब 50 करोड़ की जमीन खाली कराया. सैंकड़ों की संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे देहात एसपी एसडीएम द्वारा मदरसा, कारखाना, वेयरहाउस आदि को तोड़ा गया था.
कुछ दिनों पहले ही भोपाल क्राइम ब्रांच ने किया था हाई प्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा
दरअसल, नशे के खिलाफ मुहिम में भोपाल क्राइम ब्रांच ने हथियार, वीडियो ब्लैकमेलिंग और शारीरिक शोषण जैसे कई गंभीर मामलों की कड़ियों का खुलासा किया था. मामले में गिरफ्तार सैफुद्दीन और शाहरूख उर्फ आशू से पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने यासीन उर्फ मछली उर्फ मिंटू और शावर उर्फ मछली को गिरफ्तार किया.
आरोपी लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और शोषण का खेल खेल रहे थे
पूरे मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि आरोपी सिर्फ ड्रग्स नहीं बेच रहे थे, बल्कि लड़कियों और महिलाओं को फंसाकर उनके साथ बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग और शोषण का भी खेल खेल रहे थे. यासीन के मोबाइल में ऐसे कई वीडियो मिले हैं, जिनमें युवतियों के साथ शारीरिक संबंध बनाए गए हैं.
क्लबों में डीजे बजाने वाले यासीन अहमद को क्राइम ब्रांच ने कड़ियां जोड़ते हुए गिरफ्तार किया
भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस को एक अन्य आरोपी सादिक के मोबाइल से मारपीट और अड़ीबाजी के वीडियो मिले हैं, जिनमें कुछ लोगों को बंधक बनाकर धमकाया गया है, पुलिस अब इन वीडियो में मौजूद पीड़ितों और आरोपियों की पहचान कर रही है. क्लबों में डीजे बजाने का काम करने वाले यासीन को पुलिस ने कड़ियां जोड़ते हुए गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल, असम और बिहार से आकर ग्वालियर में रह रहे हैं 94 बांग्लादेशी? पुलिस की रडार पर आए सभी संदेही