विज्ञापन

Drug Syndicate: 'यासीन और शहवर सिर्फ ड्रग्स नहीं बेच रहे थे, लड़कियों के साथ ब्लैकमेलिंग का खेल भी खेल रहे थे'

Bhopal Crime Branch: गिरफ्तार आरोपी यासीन और शाहवर अहमद के खिलाफ अब तक 3 पीड़ित महिलाएं थाने में FIR दर्ज करा चुकी है. शाहवर के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाने वाली एक पीड़िता ने बताया कि जब वह नाबालिग थी,तो शाहबर ने करीब 2 साल तक दबाव बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

Drug Syndicate: 'यासीन और शहवर सिर्फ ड्रग्स नहीं बेच रहे थे, लड़कियों के साथ ब्लैकमेलिंग का खेल भी खेल रहे थे'
three victim registered Rape Case against, Accused Yasin Shahwar Ahemed aka Machhli

High Profile Drug Syndicate Case: राजधानी भोपाल में हाईप्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट मामले में गिरफ्तार आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली शाहवर अहमद उर्फ मछली के खिलाफ अब दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार को सामने आई तीन रेप पीड़िताओं ने आरोपियों के खिलाफ महिला थाने में रेप का मामला दर्ज कराया है.

गिरफ्तार आरोपी यासीन और शाहवर अहमद के खिलाफ अब तक 3 पीड़ित महिलाएं थाने में FIR दर्ज करा चुकी है. शाहवर के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाने वाली एक पीड़िता ने बताया कि जब वह नाबालिग थी, तो शाहबर ने करीब 2 साल तक दबाव बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

ये भी पढ़ें-मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा सिंह समेत सभी सातों आरोपी बरी, 17 साल बाद आया फैसला

यासीन और शाहवर अहमद पर ड्रग तस्करी और महिलाओं के साथ यौन शोषण का है आरोप

गौरतलब है हाईप्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट मामले में गिरफ्तार आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली शाहवर अहमद उर्फ मछली पर ड्रग तस्करी, महिलाओं के यौन शोषण और युवकों की बेरहमी से पिटाई कर के आरोप लगे हैं. बीते कल पुलिस ने एमडी ड्रग पैडलर मछली परिवार के करोड़ों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई की.

पैसों से मदद कर यासीन अहमद ने पहले उसका भरोसा जीता, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया

पीड़िता के मुताबिक शाहवर ने यासीन से भी सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बनाया था. पीड़िता ने बताया कि यासीन ने उसे MD ड्रग्स ऑफर किया था. महिला थाने में यासीन के खिलाफ दर्ज एफआईआर में पीड़िता ने बताया कि शाहवर से उसकी मुलाकात बार में हुई थी, जिसने पैसों से मदद कर पहले उसका भरोसा जीता, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.

ये भी पढ़ें-जमानत पर छूटे सड़क निर्माण गड़बड़ी केस में गिरफ्तार सभी PWD अधिकारी, खबर पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने की थी ब्रेक

पीड़िता की शिकायत के बाद महिला थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉस्को, रेप और जान से मारने की धमकी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की हुई है. मामला दर्ज करने के बाद अब महिला थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड की मांग कर सकती है.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कहर से हर ओर त्राहिमाम, 27 स्कूली बच्चों समेत 2,900 लोगों को किया गया रेस्क्य

यासीन अहमद उर्फ मछली द्वारा कब्जाए गए करीब 50 करोड़ की जमीन खाली कराया गया

उल्लेखनीय है प्रशासन ने बुधवार को ड्रग्स सिंडिकेट मामले में गिरफ्तार आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली शाहवर अहमद उर्फ मछली द्वारा कब्जाए गए करीब 50 करोड़ की जमीन खाली कराया. सैंकड़ों की संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे देहात एसपी एसडीएम द्वारा मदरसा, कारखाना, वेयरहाउस आदि को तोड़ा गया था.

कुछ दिनों पहले ही भोपाल क्राइम ब्रांच ने किया था हाई प्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा

दरअसल, नशे के खिलाफ मुहिम में भोपाल क्राइम ब्रांच ने हथियार, वीडियो ब्लैकमेलिंग और शारीरिक शोषण जैसे कई गंभीर मामलों की कड़ियों का खुलासा किया था. मामले में गिरफ्तार सैफुद्दीन और शाहरूख उर्फ आशू से पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने यासीन उर्फ मछली उर्फ मिंटू और शावर उर्फ मछली को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें-जिस सड़क निर्माण में गड़बड़ी दिखाने पर हुई थी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, मामले में अरेस्ट हुए 5 PWD अफसर

पार्टियों और क्लबों में सक्रिय यासीन नशे के नेटवर्क से युवाओं को जोड़ने का काम करता था. उसके पास से 1.05 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक पिस्टल, और महंगी स्कॉर्पियो कार बरामद की गई. इसके मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो, हथियारों की तस्वीरें और ड्रग्स की रिकॉर्डिंग मिली हैं.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में हर दिन होते हैं 7 दलित-आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार,विधानसभा में रखे गए चौंकाने वाले आंकड़े

आरोपी लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और शोषण का खेल खेल रहे थे

पूरे मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि आरोपी सिर्फ ड्रग्स नहीं बेच रहे थे, बल्कि लड़कियों और महिलाओं को फंसाकर उनके साथ बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग और शोषण का भी खेल खेल रहे थे. यासीन के मोबाइल में ऐसे कई वीडियो मिले हैं, जिनमें युवतियों के साथ शारीरिक संबंध बनाए गए हैं.

क्लबों में डीजे बजाने वाले यासीन अहमद को क्राइम ब्रांच ने कड़ियां जोड़ते हुए गिरफ्तार किया

भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस को एक अन्य आरोपी सादिक के मोबाइल से मारपीट और अड़ीबाजी के वीडियो मिले हैं, जिनमें कुछ लोगों को बंधक बनाकर धमकाया गया है, पुलिस अब इन वीडियो में मौजूद पीड़ितों और आरोपियों की पहचान कर रही है. क्लबों में डीजे बजाने का काम करने वाले यासीन को पुलिस ने  कड़ियां जोड़ते हुए गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल, असम और बिहार से आकर ग्वालियर में रह रहे हैं 94 बांग्लादेशी? पुलिस की रडार पर आए सभी संदेही

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close