
Irregularities in Road Construction: बीजापुर जिले में गंगालूर-मिरतुल सड़क निर्माण में अनियमितता में शामिल लोक निर्माण विभाग (PWD) के 5 अधिकारियों को बीजापुर पुलिस ने आज बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने इसी सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ी खबर ब्रेक की थी, जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों के नामोनिशान भी मिटा रहे जवान, ईदेर और इंगुम जंगलों में ध्वस्त किए 4 नक्सली स्मारक
गिरफ्तार पांचों पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर भेजा
रिपोर्ट के मुताबिक गंगालूर-मिरतुल सड़क निर्माण में अनियमितता में गिरफ्तार किए गए पांचों पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें दो दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया. न्यायिक रिमांड में पुलिस अब पांचों अधिकारियों से सड़क निर्माण में हुई अनियमितता को लेकर पूछताछ कर रही है.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड केस में SIT पेश कर चुकी है चार्जशीट
गौरतलब है बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी कोर्ट के सामने अपनी चार्जशीट पेश कर चुकी है. एसआईटी ने केस डायरी सहित 1241 पन्नों का आरोप पत्र न्यायालय में पेश कर मामले में सुरेश चंद्रकार, दिनेश चंद्रकार, रितेश चंद्रकार और महेन्द्र रामटेके को आरोपी बनाया है.
मास्टर माइंड सुरेश चन्द्रकार ने बनाई थी पत्रकार की हत्या की योजना
चार्जशीट में दावा किया गया है कि मास्टर माइंड सुरेश चन्द्रकार द्वारा पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या की योजना बनाई गई थी. आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार और उनकी साथियों के द्वारा नेलसनार- मिरतूर -गंगालूर सड़क निर्माण कार्य में अनियमित्ता के सम्बंध में पत्रकार मुकेश चंद्राकर द्वारा बनाया गया समाचार उनकी हत्या का मूल कारण बना.
ये भी पढ़ें-मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: SIT ने पेश की 1241 पन्नों की चार्जशीट, ठेकेदार समेत चार लोगों को बनाया आरोपी