विज्ञापन

जमानत पर छूटे सड़क निर्माण गड़बड़ी केस में गिरफ्तार सभी PWD अधिकारी, खबर पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने की थी ब्रेक

Road Construction Irregularities Case: गंगालूर-मिरतुल सड़क निर्माण में गड़बड़ी मामले में बीजापुर पुलिस ने 5 पीडब्ल्यूडी अधिकारी की गिरफ्तारी की थी. इनमें 2 रिटायर्ड ईई, ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर शामिल थे. पांचों पीडब्ल्यूडी अफसरों को दंतेवाड़ा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई. 

जमानत पर छूटे सड़क निर्माण गड़बड़ी केस में गिरफ्तार सभी PWD अधिकारी, खबर पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने की थी ब्रेक
Arrested 5 PWD officers released by Dantewada Court

Road Construction Irregularities: बीजापुर जिले में गंगालूर-मिरतुल सड़क निर्माण में भारी अनियमितता मामले में बीजापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी पांचों PWD अधिकारियों को दंतेवाड़ा कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई. बता दें, इसी सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने खबर ब्रेक की थी, जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. 

गंगालूर-मिरतुल सड़क निर्माण में गड़बड़ी मामले में बीजापुर पुलिस ने 5 पीडब्ल्यूडी अधिकारी की गिरफ्तारी की थी. इनमें 2 रिटायर्ड ईई, ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर शामिल थे. पांचों पीडब्ल्यूडी अफसरों को दंतेवाड़ा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई. 

ये भी पढ़ें-जिस सड़क निर्माण में गड़बड़ी दिखाने पर हुई थी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, मामले में अरेस्ट हुए 5 PWD अफसर

गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने पांचों अधिकारियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा था

गौरतलब है गंगालूर-मिरतुल सड़क निर्माण में अनियमितता में गिरफ्तार किए गए पांचों पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें दो दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया. न्यायिक रिमांड में बीजापुर पुलिस अब पांचों अधिकारियों से सड़क निर्माण में हुई अनियमितता को लेकर पूछताछ कर रही है. 

पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क निर्माण में उठाया था भ्रष्टाचार का मुद्दा

पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने गंगालूर-मिरतुल सड़क में भ्रष्टाचार का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था, जिसके बाद पत्रकार की निर्मम हत्या कर दी गई थी. ह्त्यारोपियों ने पत्रकार की बेहरमी से हत्या के बाद उसके शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया था. पुलिस को लापता पत्रकार का शव सेप्टिंक टैंक से बरामद किया था.

ये भी पढ़ें-बाढ़ प्रभावितों की मदद करने वालों को पुरस्कृत करेगी MP सरकार, मुख्यमंत्री ने सूची तैयार करने के दिए निर्देश

पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या की योजना आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार द्वारा बनाई गई थी. नेलसनार- मिरतूर -गंगालूर सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता के सम्बंध में पत्रकार मुकेश चंद्राकर द्वारा खबर ब्रेक  करने की वजह उसकी आरोपी द्वारा करवाई गई थी.

ये भी पढ़ें-1 अगस्त से बिना Helmet पेट्रोल पंप पर नहीं मिलेगा पेट्रोल, इंदौर में अनिवार्य हुआ हेलमेट

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड केस में SIT पेश कर चुकी है चार्जशीट

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी कोर्ट के सामने अपनी चार्जशीट पेश कर चुकी है. एसआईटी ने केस डायरी सहित 1241 पन्नों का आरोप पत्र न्यायालय में पेश कर मामले में सुरेश चंद्रकार, दिनेश चंद्रकार, रितेश चंद्रकार और महेन्द्र रामटेके को आरोपी बनाया है.

मास्टर माइंड सुरेश चन्द्रकार ने बनाई थी पत्रकार की हत्या की योजना

चार्जशीट में दावा किया गया है कि मास्टर माइंड सुरेश चन्द्रकार द्वारा पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या की योजना बनाई गई थी. आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार और उनकी साथियों के द्वारा नेलसनार- मिरतूर -गंगालूर सड़क निर्माण कार्य में अनियमित्ता के सम्बंध में पत्रकार मुकेश चंद्राकर द्वारा बनाया गया समाचार उनकी हत्या का मूल कारण बना.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में हर दिन होते हैं 7 दलित-आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार,विधानसभा में रखे गए चौंकाने वाले आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close