विज्ञापन

AIIMS Bhopal Chain Snatching Case: एम्स भोपाल की लिफ्ट में महिला से चेन लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुई थी घटना

AIIMS Bhopal Chain Snatching Case: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, चेन बरामद कर ली है और मामले में एक सुनार को भी आरोपी बनाया है. आरोपी से पूछताछ जारी है और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर एम्स प्रशासन से जवाब तलब होने की संभावना है.

AIIMS Bhopal Chain Snatching Case: एम्स भोपाल की लिफ्ट में महिला से चेन लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुई थी घटना
AIIMS Bhopal Chain Snatching Case: एम्स भोपाल की लिफ्ट में महिला से चेन लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुई थी घटना

AIIMS Bhopal Chain Snatching Case: एम्स भोपाल (AIIMS Bhopal) में महिला कर्मचारी के साथ लिफ्ट के अंदर हुई चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बागसेवनिया थाना पुलिस ने मामले में एक नर्सिंग छात्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सुनील मीणा के रूप में हुई है, जो एम्स में नर्सिंग थर्ड ईयर का छात्र है. आरोपी मूल रूप से राजस्थान के बारां जिले का रहने वाला है और भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

कैसे हुई घटना?

जानकारी के मुताबिक, स्त्री रोग विभाग में कार्यरत अटेंडेंट वर्षा सोनी ड्यूटी के दौरान ब्लड बैंक के पीछे स्थित एक लिफ्ट में अकेली थीं. इसी दौरान मास्क पहने एक युवक लिफ्ट में घुसा और नेत्र रोग विभाग का रास्ता पूछने लगा. लिफ्ट जैसे ही तीसरी मंजिल पर पहुंची, युवक बाहर निकला और अचानक पलटकर महिला पर झपट पड़ा. उसने उनकी सोने की मोतियों वाली चेन और मंगलसूत्र छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर आरोपी ने महिला को धक्का दिया और सीढ़ियों की तरफ भाग गया. झपटमारी में मंगलसूत्र आरोपी ले भागा, जबकि मोतियों वाली चेन टूटकर लिफ्ट में ही गिर गई.

वारदात के समय सुरक्षा गार्ड भी नहीं था मौजूद

घटना का सबसे चिंताजनक पक्ष यह है कि लिफ्ट क्षेत्र में एक भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था. पीड़िता ने तत्काल बागसेवनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से जांच शुरू की. छुट्टियों (रविवार और 26 जनवरी) के कारण अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर थी, जिसका आरोपी ने फायदा उठाया. वह IPD गेट से चेहरे को ढककर बाहर निकल गया.

पुलिस जांच में क्या मिला?

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी को कुछ समय पहले गलत ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में आर्थिक नुकसान हुआ था. ऊपर से उधार चुकाने का दबाव भी था, जिसके चलते उसने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने लूटी हुई चेन को सुनार की दुकान पर बेच दिया. पुलिस ने चेन बरामद कर ली है और संबंधित सुनार को भी आरोपी बनाया गया है.

पुलिस खंगाल रही पुराना रिकॉर्ड

फिलहाल पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि छात्र होने के बावजूद आरोपी कई दिनों से आर्थिक दबाव में था.

स्नैचिंग के मामलों में बढ़ोतरी का बड़ा कारण क्या है?

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, हाल के महीनों में स्नैचिंग की घटनाओं में तेजी आई है. इसका बड़ा कारण भारतीय न्याय संहिता (BNS) में किया गया बदलाव माना जा रहा है. पहले चेन स्नैचिंग जैसे अपराध लूट / डकैती की श्रेणी में आते थे, जिनमें 10–14 साल तक की सजा होती थी. अब इन्हें स्नैचिंग की श्रेणी में रखा गया है.

सड़क से अस्पताल तक बढ़ते ऐसे मामलों के पीछे नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS) में किए गए बदलावों का असर भी दिख रहा है. पहले चेन स्नैचिंग जैसे अपराध लूट/डकैती की श्रेणी में आते थे, जिसमें 10–14 साल तक की सख्त सजा का प्रावधान था. लेकिन अब इन्हें “स्नैचिंग” की श्रेणी में रखा गया है, जिसकी अधिकतम सजा 3 साल है. गिरफ्तारी अनिवार्य नहीं है, जमानत आसान है और कई मामलों में आरोपी सिर्फ नोटिस पर छूट जाता है.

कानून में बदलाव के बाद अपराधियों में सख्त सजा का डर कम हो गया, जिसका असर सड़कों और सार्वजनिक जगहों पर बढ़ती घटनाओं में दिख रहा है.

भोपाल में स्नैचिंग के मामलों का ट्रेंड

  • 2024 में दर्ज हुए मामले: 39
  • 2025 में सामने आए मामले: 165 से अधिक

यानी मामलों में लगभग चार गुना बढ़ोतरी. पुलिस रिकॉर्ड बताता है कि भोपाल में हर दूसरा स्ट्रीट क्राइम अब स्नैचिंग से जुड़ा हुआ है. कुछ समय पहले नीमच के एक पूर्व विधायक के बेटे को भी महंगे शौक पूरे करने के लिए अहमदाबाद में चेन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें : AIIMS Bhopal Chain Snatching: पुलिस ने गठित की जांच टीम, CCTV फुटेज की मदद से तलाशे जा रहे हैं सुराग

यह भी पढ़ें : MP के किसानों को राहत; बारिश और ओलावृष्टि से फसलें तबाह, मुआवजे की मांग पर सरकार ने ये कहा

यह भी पढ़ें : Sambal Yojana: मात्र 5 रुपये में मिल रहा बिजली कनेक्शन; MP के इतने श्रमिकों ने उठाया लाभ, जानिए क्या है योजना

यह भी पढ़ें : New Aadhaar App: आधार एप का फुल वर्जन लॉन्च; अब आप मोबाइल से ही कर सकेंगे घर बैठे ये काम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close