
Suspect Bangladeshi: ग्वालियर जिले में पश्चिम बंगाल, बिहार और असम के अलग-अलग जिलों से आकर रह रहे 94 बांग्लादेशी घुसपैठियों को ग्वालियर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक सभी संदेही बांग्लादेशियों के पास मिले दस्तावेजों की पड़ताल के लिए छह टीमें बंगाल, बिहार और असम के 27 जिलों के लिए रवाना हो गई हैं.
ये भी पढ़ें-मानसून में किसानों का हितैषी अनोखा यंत्र, जमीन पर पटकते ही कोसों दूर भागता है बड़े से बड़ा सांप!
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश के सभी जिलों में सर्वे शुरू हुआ
सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद ही मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा सभी जिलों में बंगाल, बिहार, असम से आकर यहां रह रहे लोगों को चिह्नित करने के लिए सर्वे शुरू हुआ. इसमें सबसे ज्यादा मुस्लिम हैं, जो कुछ साल पहले यहां आकर रहने लगे, जिनकी सूची तैयार हो गई है.
बंगाल, बिहार, असम गई टीम जांच के बाद सभी संदेहियों की रिपोर्ट तैयार करेगी
रिपोर्ट के मुताबिक सीएसपी जैन बताया कि बंगाल, बिहार और असम से आने की जानकारी उपलब्ध कराई है. जो दस्तावेज दिए हैं उनके परीक्षण के लिए टीमें बनाई गई हैं. यह सभी टीमें रवाना हो चुकी हैं. अब यह टीमें बंगाल, बिहार, असम में रहकर परीक्षण करेंगे फिर रिपोर्ट तैयार की जाएंगी.
ग्वालियर में चिन्हित 94 संदेही बांग्लादेशी घुसपैठियों में 62 संदेबी हुगली से आए थे
सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा की गई सर्वे में ग्वालियर में चिन्हित किए 94 संदेही बांग्लादेशी घुसपैठियों में एक संदेही वनकुरा से ग्वालियर आया था. जबकि एक संदेही मिदनापुर पूर्व से, 30 मिदनापुर पश्चिम 30 से और 62 संदेही हुगली से आकर ग्वालियर में रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Mr. Zero: मध्य प्रदेश में है भारत का सबसे 'गरीब' इंसान, सालाना इनकम है शून्य रुपए!