
Rain-Induced Flood: मध्य प्रदेश में भारी मानसूनी बारिश का कहर जारी है. बारिश से नदी और नाले दोनों उफान पर हैं, जिससे लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आमजन बारिश जनित बाढ़ में जगह-जगह फंसे हुए, जिनके रेस्क्यू के लिए सरकार को सेना बुलानी पड़ गई है. बुधवार को बाढ़ में फंसे 27 बच्चों समेत कुल 2900 पीड़ितों को बचाया गया.
ये भी पढ़ें-1 अगस्त से बिना Helmet पेट्रोल पंप पर नहीं मिलेगा पेट्रोल, इंदौर में अनिवार्य हुआ हेलमेट
शिवपुरी में स्कूल से लौट रहे 27 बच्चे सिंध नदी के तेज बहाव में फंस गए
रिपोर्ट के मुताबिक शिवपुरी जिले में हालात इस कदर बिगड़ गए कि सरकार को राहत और बचाव के लिए सेना बुलानी पड़ी. दरअसल, जिले में स्कूल से लौट रहे 27 बच्चे उफान पर चल रही सिंध नदी के तेज बहाव में फंस गए. बच्चों के रेस्क्यू के लिए सेना को भी मुश्किलों को सामना करना पड़ा, जिससे कुछ देर के लिए बच्चों को रेस्क्यू के लिए इंतजार करना पड़ा.
गुना में बारिश में ढहा पुल, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया
कुछ ऐसा ही नजारा गुना जिले में भी देखा गया, जहां बारिश के चलते जिले में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. यही नहीं, बारिश के चलते वहां एक पुल ढह गया. बारिश के कहर को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने गुना में बाढ़ में फंसे कई गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है.
ये भी पढ़ें-Flood news:स्कूल से घर लौटते वक्त 30 बच्चे बाढ़ में फंसे, अब सरपंच के घर पर रेस्क्यू का इंतजार
ये भी पढ़ें-जिस सड़क निर्माण में गड़बड़ी दिखाने पर हुई थी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, मामले में अरेस्ट हुए 5 PWD अफसर
अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में जारी हुआ है भारी बारिश का अलर्ट
गौरतलब है मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर, अशोकनगर, गुना और शिवपुरी समेत कई जिलों में अगले 24 घंटे में आठ से नौ इंच तक बारिश होने का अनुमान जताया है.
सीएम बोले, पुलिस, प्रशासन, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन दल मिलजुल काम करें
सीएम मोहन ने बाढ़ प्रभावित लोगों की जान-माल की सुरक्षा सर्वोपरि बताया और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलमग्न क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में जिला एवं पुलिस प्रशासन, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन दल सब मिलजुल कर पूरी सजगता और सतर्कता से कार्य करें,
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में हर दिन होते हैं 7 दलित-आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार,विधानसभा में रखे गए चौंकाने वाले आंकड़े
ये भी पढ़ें-मानसून में किसानों का हितैषी अनोखा यंत्र, जमीन पर पटकते ही कोसों दूर भागता है बड़े से बड़ा सांप!
बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित निकालने वाले लोगों को सम्मानित करेगी सरकार
होमगार्ड मुख्यालय में आपदा नियंत्रण कक्ष से जिलों में जारी राहत एवं बचाव कार्यों का अवलोकन के बाद मुख्यमंत्री ने आपदा बचाव दल में तैनात अधिकारियों से बातचीत के बाद अधिकारियों से कहा कि वे बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित निकालकर उनका जीवन बचाने में मदद करने वाले लोगों की सूची तैयार कर लें, सरकार उन्हें सम्मानित करेगी.
कोलारस विधानसभा क्षेत्र में 250 से ज्यादा का रेस्क्यू, 100 से अधिक भी फंसे
उल्लेखनीय है लगातार बारिश और उफनते नदी-नालों के कारण शिवपुरी के कई गांव जलमग्न हो चुके हैं और हालात इतने खराब हो गए कि जिला प्रशासन को मदद के लिए मंगलवार रात झांसी से सेना बुलानी पड़ी. एक अधिकारी ने बताया कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र में 250 से ज्यादा का रेस्क्यू किय गया जबकि 100 से अधिक लोग अभी भी बाढ़ में फंसे हुए हैं.