Gwalior labor protest: ग्वालियर के बड़ागांव इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब वेतन न मिलने से नाराज एक मजदूर टावर क्रेन पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा. यह घटना सिगनेचर सिटी प्रोजेक्ट की है, जहां मजदूरों को लंबे समय से पगार नहीं मिल रही थी. गुस्से से भरे इस मजदूर ने अपनी जान जोखिम में डालकर विरोध जताया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
वेतन न मिलने से बढ़ा गुस्सा
मजदूर शमशेर, जो बिहार का रहने वाला है, पिछले एक महीने से अपनी पगार का इंतजार कर रहा था. जब भुगतान नहीं हुआ तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसी नाराजगी में उसने टावर क्रेन पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी.
बिल्डर और ठेकेदार के बीच विवाद
सिगनेचर सिटी का निर्माण बिल्डर कार्तिक गोयल कर रहे हैं. उनका कहना है कि मजदूरों का भुगतान ठेकेदार को कर दिया गया है. लेकिन ठेकेदार मनीष खंडेलवाल मजदूरों का फोन तक नहीं उठा रहा. मजदूरों ने जब बिल्डर से ठेकेदार को फोन करने की मांग की तो विवाद और बढ़ गया.
टावर क्रेन पर चढ़ा मजदूर
विवाद के बीच शमशेर नामक मजदूर टावर क्रेन पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा. करीब एक घंटे तक सिगनेचर सिटी में हड़कंप मचा रहा. बाद में एफआरबी टीम मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर मजदूर को नीचे उतारा.
ये भी पढ़ें- MP School Closed: एमपी में नहीं थम रहा है शीतलहर का सितम, इन जिलों में इस तारीख तक स्कूल रहेंगे बंद
असामाजिक तत्वों की धमकी
मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार ने कुछ असामाजिक तत्वों को भी मौके पर बुला लिया. इन लोगों ने मजदूरों को लाठियों से पीटने और गोली मारने की धमकी दी. मजदूरों ने इसका वीडियो भी बनाया है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
विवाद जस का तस
फिलहाल मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया है और विवाद जस का तस बना हुआ है. मजदूरों का कहना है कि जब तक उन्हें मेहनत की कमाई नहीं मिलेगी, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे. इस घटना ने मजदूरों की स्थिति और ठेकेदार-बिल्डर के बीच की खींचतान को उजागर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- जयपुर-बेंगलुरू फ्लाइट में बच्चे की तबीयत बिगड़ी, इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग; अस्पताल पहुंचने से पहले मौत