Delhi Red Fort Blast: 14 साल बाद दिल्ली में हुए धमाके ने राजधानी ही नहीं देश को दहला दिया है. इस धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. NIA, स्पेशल सेल समेत देश की अन्य जांच एजेंसियां धमाके की जांच में जुट गई हैं. पता लगाया जा रहा है कि क्या यह Terrorist attack आतंकी हमला था? क्योंकि इसी की आशंका सबसे अधिक जताई जा रही है.
Following the bomb explosion in Delhi, an alert has been issued across Delhi-NCR. Greater Noida Police have also been put on alert, with police vehicles seen conducting checks at Pari Chowk. #RedFort pic.twitter.com/IVPy6VO82D
— NDTV (@ndtv) November 10, 2025
Delhi Blast Photos देश का दिल कही जाने वाली दिल्ली में धमाके के बाद खौफनाक मंजर सामने आया है. लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं वो खौफनाक मंजर बयां कर रही हैं. साथ ही दिल को दहलाने वाली हैं. इन तस्वीरों में गाड़ियों में आग लगी नजर आ रही है, हर तरफ भगदड़ जैसा माहौल है. ब्लास्ट में लोगों के चीथड़े उड़ गए हैं. इंसानी मांस के टुकड़े सड़क पर बिखरे नजर आ रहे हैं.
Delhi Blast में मारे गए लोगों के शवों को ले जाते हुए पुलिसकर्मी दिख रहे, घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.अब देखिए Delhi blast के बाद सामने आईं तस्वीरों में वो खौफनाक मंजर...

यह तस्वीर धमाके के बाद की है, जिसमें मौके पर आग ही आग नजर आ रही है.

लाल किले के पास हुए धमाके में इस तरह आग लगी थी, भगदड़ का माहौल था.
चश्मदीद बोला- कुछ समझ नहीं आया क्या हुआ
ब्लास्ट के वक्त मौके से कुछ दूरी पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि धमाका बहुत तेज था. कुछ देर तक कुछ समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ है. भागकर मौके पर पहुंचे तो गाड़ियां जल रहीं थी, भगदड़ मची हुई थी. हादसे में घायल हुए लोग सड़क थे. कुछ देर बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी मदद की.

धमाके के डर से लोग अपने आप को बचाने के लिए इधर भागते नजर आए.

कुछ ही देर में पुलिस अन्य टीमें मौके पर पहुंची, बचाव कार्य शुरू किया गया.

बचाव कार्य में लगी टीमें.

सड़क पर पड़ा इंसानी मांस का टुकड़ा.
खुलेआम अय्याशी! अशोकनगर के पार्क में जीजा-साली का गंदा रोमांस, अश्लील वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी, फायर फाइटर की टीम.

मृतक के शव को ले जाते पुलिसकर्मी और अन्य.
लाल किले के पास जोरदार धमाका, अब तक 8 की मौत, दहशत में दिल्ली, जानें ब्लास्ट से जुड़ी बड़ी बातें

धमाके में क्षतिग्रस्त हुई कार.
अमित शाह बोले- 8 लोगों की हुई मौत
सूत्रों के मुताबिक इस धमाके में 13 लोगों के मरने की खबर सामने आई थी, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह ने 8 लोगों के ही मारे जाने की पुष्टि की है.उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज LNJP में चल रहा है. हम सभी एंगल को खुला रखते हुए जांच कर रहे हैं.
दिल्ली में कब कब हुए धमाके...
- 1996 - लाजपत नगर धमाका
- 1997- सदर बाजार धमाका
- 2000- सीरियल ब्लास्ट
- 2005- सिनेमा हॉल से लेकर बाजार तक धमाके
- 2006- जामा मस्जिद धमाका
- 2008 सीरियल ब्लास्ट
- 2011- हाईकोर्ट पार्किंग धमाका
ये भी पढ़ें...
मेकैनिक की बेटी मुस्कान DSP बनीं, MPPSC 2023 में हासिल की छठी रैंक, क्या है कहानी