विज्ञापन
Story ProgressBack

Bijapur: नक्सलवाद की राह छोड़कर मुख्यधारा में लौटा था युवक, अब अपने ही चाचा ने कर दी हत्या

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पूर्व नक्सली की हत्या हुई है. रविवार को गोरना गांव के पास उसका शव मिला है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Read Time: 2 min
Bijapur: नक्सलवाद की राह छोड़कर मुख्यधारा में लौटा था युवक, अब अपने ही चाचा ने कर दी हत्या

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले में पूर्व नक्सली (former Naxalite) की उसके चाचा और कुछ अन्य लोगों ने हत्या कर दी है. इसकी जानकारी रविवार की सुबह पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू दी है. बताया जा रहा है कि सरेंडर के बाद वह गोपनीय सैनिक के रूप में काम कर रहा था. 

गोरना के पास रोक कर दी हत्या 

जानकारी के मुताबिक़ शनिवार की रात को जिले के गोरना गांव के पास सड़क पर छोटू कुरसम का शव मिला था. कुरसम ने कुछ महीने पहले ही नक्सलवाद छोड़ सरेंडर कर दिया था. शनिवार की रात दुर्घटना में घायल हुए एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए पूर्व नक्सली कुरसम क्षेत्र के मनकेली गांव में एक एंबुलेंस से जा रहा था और इसी दौरान उसके चाचा राजू कुरसम और उसके चार सहयोगियों ने उसे गोरना के पास रोक लिया. छोटू कुरसम को अपने साथ ले गए और फिर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया. हत्यारों ने शव को सड़क पर फेंक दिया. सूचना मिलने पर रविवार सुबह पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

ये भी पढ़ें Korba News: भाषण दे रहे मंत्री का अचानक टूटा मंच, औंधे मुंह गिर पड़े माननीय समेत तमाम नेता, देखें Video

जांच कर रही पुलिस 

अधिकारी ने बताया कि छोटू कुरसम इलाके में प्रतिबंधित नक्सली आंदोलन में सक्रिय था और उसने कुछ महीने पहले पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कहीं हत्यारों के संबंध नक्सलियों (Naxalite) से तो नहीं हैं. 

ये भी पढ़ें यात्रीगण ध्यान दें! बिलासपुर रेलवे ने 13 ट्रेनों को किया रद्द, सफर पर निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close