
CG Congress Committee : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बड़ा बदलाव होने वाला है. यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से लेकर कमजोर प्रदर्शन करने वाले जिलाध्यक्षों को हटाया जा सकता है. इसकी सुगबुगाहट प्रदेश में चल रही है.
नेशनल अधिवेशन के बाद निर्णय
दरअसल 8 और 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में काग्रेस को राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. इसके बाद छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी में बड़ा बदलाव होगा. प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर अध्यक्षों के बदले जाने की चर्चा पार्टी के बीच चल रही है. अगर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज हटाए जाते हैं तो नए प्रदेश अध्यक्ष कौन होंगे इसकी भी चर्चा चल रही है.
गुजरात में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद बदलाव की अटकलें चल रही हैं. कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस के दो कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. जुलाई 2023 को दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद कार्यकरिणी में अब तक बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि दीपक बैज अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में काफी सक्रिय होकर काम कर रहे हैं. प्रदेश के हर मुद्दों में विपक्ष की भी जोरदार भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन किसी भी चुनावों में पार्टी को बेहतर परिणाम नहीं दिला पाया. युवा और सक्रियता के कारण उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर कुछ और जिम्मेदारी दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें ... इसलिए मात खा रहे हैं नक्सली
बदले जा सकते हैं जिलाध्यक्ष भी
सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष ही नहीं बल्कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद जिला अध्यक्षों को बदला जाएगा. जानकारी मिल रही है कि कमजोर प्रदर्श करने वाले जिलाध्यक्षों को हटाने की कार्रवाई पार्टी कर सकती है. प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बदलाव होने की काफी चर्चा चल रही है.
ये भी पढ़ें एक करोड़ से लेकर 50 हजार तक के इनाम वाले नक्सलियों की लिस्ट जारी, सभी 100 पदों के लिए राशि तय
ये भी पढ़ें LMG के साथ नक्सली ने सरेंडर किया तो 5 लाख, डंप हथियार बरामद कराने पर मिलेगा इतने लाख का इनाम, देखें डिटेल