विज्ञापन

LMG के साथ नक्सली ने सरेंडर किया तो 5 लाख, डंप हथियार बरामद कराने पर मिलेगा इतने लाख का इनाम, देखें डिटेल 

Naxalites Surrender Policy 2025: नक्सलियों को सरेंडर करवाने के लिए सरकार उन्हें ऑफर दे रही है. नक्सलियों की सरेंडर पॉलिसी में संशोधन कर नई पॉलिसी बनाई है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल्स... 

LMG के साथ नक्सली ने सरेंडर किया तो 5 लाख, डंप हथियार बरामद कराने पर मिलेगा इतने लाख का इनाम, देखें डिटेल 
फाइल फोटो.

Naxalites New Surrender Policy: छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का अंत करने के लिए सरकार हर कोशिशें कर रही है. इस बार सरकार ने साल 2025 की सरेंडर पॉलिसी बनाई है. जिसमें नक्सलियों को सरेंडर कराने के लिए कई ऑफर रखे हैं. अगर नक्सली LMG के साथ सरेंडर करते हैं तो उसे 5 लाख रुपए का इनाम मिलेगा. डंप हथियार बरामद कराने पर इनामी राशि तय की गई है. आइए जानते हैं इस बार सरकार ने नक्सलियों की सरेंडर पॉलिसी में क्या-क्या रखा है? 

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जा रही है. नक्सलियों का एनकाउंटर तो हो रहा है साथ ही सरकार का फोकस नक्सलियों को सरेंडर कराने पर भी है. ऐसे में सरकार ने नक्सलियों की सरेंडर पॉलिसी में थोड़ा बदलाव कर साल 2025 की नई पॉलिसी बनाई है. इसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथों लांच कराने की तैयारी है. 

इस हथियार के साथ सरेंडर करने पर मिलेगा इतना इनाम

पॉलिसी के मुताबिक अगर नक्सली एलएमजी के साथ सरेंडर करता है तो 5 लाख रुपये, एके 47/ त्रिची असाल्ट के साथ सरेंडर करता है तो 4 लाख रुपये, 2"मोर्टार/ 51 एमएम मोर्टार के साथ सरेंडर करता है तो 2.50 लाख रुपये, SLR/इंसास राइफल के साथ सरेंडर करने पर 2 लाख रुपये, एक्स 95 असाल्ट रायफल/ MP-9 टेक्निकल के साथ 1.50 लाख रुपये, थ्री नॉट थ्री रायफल के साथ एक लाख रुपये, एक्स कैलिबर 5.56 एमएम के साथ 75000 रुपये, UBGL अटेचमेंट के साथ 40000 रुपये, 315 बोर/12 बोर बंदूक/सिंगल शॉट गन के साथ 30000 रुपये का इनाम मिलेगा. 

ग्लॉक पिस्टल 9 MM के साथ 30000 रुपये, 9 MM कार्बाइन/ पिस्टल/ रिवाल्वर के साथ 25000 रुपये, वायरलेस सेट के साथ 7000 रुपये, प्रोजेक्टर 13/16/मस्केट रायफल/UBGL सेल के साथ 5000 रुपये, रिमोट डिवाइस/IED के साथ 3000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.

विस्फोटक पदार्थ के साथ प्रति किलो 2000 रुपये, ग्रेनेड/जिलेटिन राड्स के साथ 500 रुपये और सभी प्रकार के एम्युनिशन/ डेटोनेटर के साथ प्रति नग 100 रुपये का इनाम दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें पूरे देश में नक्सली युद्धविराम को तैयार ! सेंट्रल कमेटी ने कहा- सरकारें ऑपरेशन रोकें तो हम शांतिवार्ता करेंगे

डंप हथियार बरामद कराने पर भी ऑफर 

इतना ही नहीं सरेंडर नक्सली बड़े डंप जैसे हथियार निर्माण इकाई से संबंधित उपकरण जैसे लेथ मशीन, कटर, ड्रील उपकरण, जनरेटर आदि, स्वचालित हथियारों का डंप, 20 किलो या इससे अधिक विस्फोटक का डंप को बरामद करवाते हैं तो एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. अगर 5 किलो या इससे अधिक की IED को बरामद करवाते हैं तो 15 हजार रुपये, 10 किलो या इससे अधिक की IED बरामद करवाने पर 25000 रुपये की प्रोत्साहन राशि सरकार देगी. 

ये भी पढ़ें Naxali Letter: घबराए नक्सलियों के हाईकमान का एरिया कमेटी को पत्र, कहा- अस्तित्व खतरे में, नहीं मिल रहे लड़ाके

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close