
Surrender Naxalites Reward amount : छ्त्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलियों के पद के मुताबिक इनाम की राशि की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक नक्सल संगठन में 100 पद हैं, इन सभी पदों के नक्सलियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की अलग-अलग इनाम राशि तय की गई है.
साल 2025 के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलियों के सरेंडर के लिए पॉलिसी जारी की है. इसमें नक्सलियों के पद और इनाम की राशि का जिक्र है. एक करोड़ से लेकर 50000 रुपये तक की राशि है. ये राशि अलग-अलग पदों के लिए है.
- सेंट्रल कमेटी सचिव और पोलित ब्यूरो सदस्य पर एक-एक करोड़ रुपये
- सेंट्रल मिलेट्री कमीशन प्रमुख पर 50 लाख रुपये
- सेंट्रल कमेटी सदस्य, अल्टरनेटिव सेंट्रल कमेटी सदस्य, DKSZC सचिव, स्टेट कमेटी सचिव ओडिशा ,स्पेशल एरिया कमेटी सचिव और स्पेशल जोनल एरिया कमेटी सचिव पर 40-40 लाख रुपये
- स्टेट मिलेट्री कमांडर चीफ, DKSZC सदस्य, स्टेट कमेटी सदस्य ओडिशा, आंध्र ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी, नॉर्थ तेलंगाना स्पेशल जोनल कमेटी, बिहार-झारखंड-उत्तर छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य और स्टेट कमेटी के सदस्य पर 25-25 लाख रुपये
- रीजनल कमेटी सचिव, रीजनल कमांड चीफ और APCM पर 20-20 लाख रुपये
- जोनल कमेटी कमांडर पर 12 लाख रुपये
ये भी पढ़ें LMG के साथ नक्सली ने सरेंडर किया तो 5 लाख, डंप हथियार बरामद कराने पर मिलेगा इतने लाख का इनाम, देखें डिटेल
- जोनल कमेटी डिप्टी कमांडर, रीजनल कमेटी सदस्य, रीजनल कमांड सदस्य, डिवीजनल कमेटी सचिव और मिलेट्री कंपनी कमांडर पर 10-10 लाख रुपये
- मिलेट्री प्लाटून कमांडर, मिलेट्री प्लाटून डिप्टी कमांडर, एरिया कमेटी सचिव, DCM, मिलेट्री कंपनी सदस्य, एक्शन टीम कमांडर, जोनल कमेटी सदस्य, सीसी कोरियर, टेक्निकल टीम प्रभारी और सब जोनल कमांडर पर 8-8 लाख रुपये
- टेक्निकल टीम डिप्टी कमांडर, सब जोनल डिप्टी कमांडर, पब्लिकेशन कमेटी सदस्य, एक्शन टीम डिप्टी कमांडर, LGS डिप्टी कमांडर, LOS कमांडर, एरिया कमेटी सदस्य और मिलिशिया कंपनी कमांडर पर 5-5 लाख रुपये
- मिलिशिया कंपनी डिप्टी कमांडर, मिलिशिया कंपनी प्लाटून कमांडर, सब जोनल कमेटी सदस्य, टेक्निकल टीम सदस्य, मोबाइल पॉलिटिकल अकादमी स्कूल प्रभारी, चेतना नाट्य मंच प्रभारी, प्रेस यूनिट प्रभारी,मिलेट्री प्रशिक्षक टीम प्रभारी, जनताना सरकार प्रमुख, सप्लाई टीम प्रभारी, टेलरिंग टीम प्रभारी, SZC कोरियर, मिलेट्री प्लाटून सेक्शन कमांडर, सिटी ऑर्गनाईजर, LGS डिप्टी कमांडर, LOS डिप्टी कमांडर, सेक्शन डिप्टी कमांडर, कम्युनिकेशन टीम कमांडर और जनमिलिशया कमांडर पर 3-3 लाख रुपये का इनाम घोषित है.
ये भी पढ़ें ... इसलिए मात खा रहे हैं नक्सली
- कम्युनिकेशन टीम डिप्टी कमांडर, सप्लाई टीम डिप्टी कमांडर, टेलरिंग टीम डिप्टी कमांडर, प्रेस यूनिट डिप्टी कमांडर, मिलिट्री प्रशिक्षक टीम कमांडर, मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, मेडिकल टीम प्रभारी/डिप्टी कमांडर, इंटेलिजेंस यूनिट प्रभारी, महिला सब कमेटी प्रभारी, टाउन कमेटी सचिव, एक्शन टीम सदस्य, PPCM, DAKMS अध्यक्ष, KAMS अध्यक्ष, CNM अध्यक्ष, KABM अध्यक्ष, KKC अध्यक्ष और मिलिशिया कमांड इन चीफ पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित है.
- मिलिशिया कंपनी सदस्य, कम्युनिकेशन टीम सदस्य, सप्लाई टीम सदस्य, प्रेस यूनिट सदस्य, मेडिकल यूनिट, इंटेलिजेंस यूनिट, महिला सब कमेटी सदस्य, LGS, LOS सदस्य, टाउन कमेटी सदस्य, पार्टी मेंबर, PLGS सदस्य, जनताना सरकार अध्यक्ष, मूलवासी बचाओ मंच अध्यक्ष पर एक-एक लाख रुपये और CNM सदस्य पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है.
हालांकि सरकार इन इनाम की राशि में समय-समय पर संशोधन करेगी तब संशोधित राशि दी जाएगी.
ये हैं नियम
इनाम के राशि का दुरुपयोग न हो इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है. घोषित इनाम राशि का 10 प्रतिशत के बराबर राशि या 5 लाख रुपये,नक्सली के सरेंडर के लिए मदद करने वाले या सरेंडर कराने वाले पुलिस/सुरक्षाकर्मी को अलग से देय होगा. सरेंडर करवाने में अगर परिवार के सदस्य या आमजन ने विशेष सहयोग दिया है तो उसे 50 हजार रुपये का इनाम अलग से दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें आज छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, करेंगे कई बड़ी घोषणाएं, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम