विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 26, 2023

टीम इंडिया के घरेलू शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें कहां और कब होंगे मुकाबले

भारतीय टीम 2023-2024 सीजन में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की मेजबानी करेगा. इसके लिए बोर्ड द्वारा शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है.

Read Time: 5 min
टीम इंडिया के घरेलू शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें कहां और कब होंगे मुकाबले
टीम इंडिया के घरेलू शेड्यूल ऐलान हो गया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साल 2023-2024 के लिए अपने घरेलू शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस शेड्यूल के अनुसार, भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई अपने घरेलू सीजन के दौरान कुल 16 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी. इस दौरान टीम इंडिया पांच टेस्ट, 3 वनडे और 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी. भारत में इस साल वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन होना है और ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. बता दें, विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया, जो मौजूदा समय में अभी वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, रोहित शर्मा की अगुवाई में मेजबान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज से अपने विश्व कप की तैयारियों की शुरुआत करेगी.

यह भी पढ़ें: IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी वनडे सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज होगी. दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज विश्व कप से ठीक पहले खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में 1:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में होगा. इसके बाद दोनों देश विश्व कप के बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज खेलेंगे. टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत 1 नवंबर को वाइजैग से होगी, जबकि इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

पहला वनडे: 22 सितंबर, दोपहर 1:30 बजे, मोहाली
दूसरा वनडे: 24 सितंबर, दोपहर 1:30 बजे, इंदौर
तीसरा वनडे: 27 सितंबर, दोपहर 1:30 बजे, राजकोट

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश का वो खिलाड़ी जिसके नाम पर होता है टूर्नामेंट का आयोजन, नाम है ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज

पहला टी20: 23 नवंबर, शाम 7:00 बजे, विजाग
दूसरा टी20: 26 नवंबर, शाम 7:00 बजे, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20: 28 नवंबर, शाम 7:00 बजे, गुवाहाटी
चौथा टी20: 1 दिसंबर, शाम 7:00 बजे, नागपुर
पांचवा टी20: 3 दिसंबर, शाम 7:00 बजे, हैदराबाद

अफगानिस्तान के खिलाफ होगी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटने के तुरंत बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा, जबकि 17 जनवरी को बेंगलुरू में सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.

भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज

पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश का 'टाइगर' जिसने एक आंख से खेला क्रिकेट, 21 साल में बना कप्तान और रच दिया इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ होगी टेस्ट सीरीज

भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 25 से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा, जबकि 7 से 11 मार्च के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा.

पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, वाइजैग
तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5वां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

भारत में इस बार विश्व कप का आयोजन 10 शहरों में हो रहा है. ऐसे में टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर अपने अंतरराष्ट्रीय मुकाबले उन मैदानों पर खेलेगी, जहां विश्व कप का आयोजन नहीं हो रहा है. घरेलू सत्र के दौरान मोहाली, इंदौर, राजकोट और विशाखापटनम दो-दो मैचों की मेज़बानी करेंगे, जबकि तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, नागपुर, बेंगलुरु, धर्मशाला और रांची भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के लिए किस गेंदबाज ने World Cup में लिए हैं सबसे अधिक विकेट

यह भी पढ़ें: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद का मध्यप्रदेश से है खास नाता, इस कनेक्शन के बारे में शायद ही जानते होंगे आप

Video : जानिए कौन हैं दुनिया के सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर्स

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close