विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 14, 2023

भारत के लिए किस गेंदबाज ने World Cup में लिए हैं सबसे अधिक विकेट

विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.

Read Time: 3 min
भारत के लिए किस गेंदबाज ने World Cup में लिए हैं सबसे अधिक विकेट
विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है

आईसीसी ने इस साल भारत में होने वाले विश्व कप के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का आगाज होना. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से टूर्नामेंट का आगाज होना और टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम 8 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस साल टूर्नामेंट पूरी तरह से भारत में हो रहा है, ऐसे में फैंस को भारतीय टीम से उम्मीद होगी कि टीम तीसरी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करें. भारत में हो रहे विश्व कप में गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी. यह देखने वाली बात होगी कि बोर्ड किस तरह की पिच तैयार करवाता है और क्या पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी या स्पिन गेंदबाजों की. वहीं, बात अगर विश्व कप में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों की करें तो टॉप चार में सिर्फ एक स्पिनर है. जबकि भारत के लिए विश्व कप में सबसे सफल गेंदबाज एक तेज गेंदबाज रहा है.

विश्व कप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप में सबसे सफल गेंदबाज जहीर खान रहे हैं. जहीर खान ने भारत के लिए खेले मुकाबलों में 44 विकेट झटके हैं. जहीर फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा तो नहीं कर पाए, हालांकि, उन्होंने एक बार एक पारी में 4 विकेट जरूर झटके हैं.

जहीर खान के बाद भारत के लिए विश्व कप में दूसरे सफल गेंदबाज जवागल श्रीनाथ हैं. जवागल श्रीनाथ ने विश्व कप में विश्व कप में खेले 34 मुकाबलों में 44 विकेट झटके हैं. श्रीनाथ ने दो बार विश्व कप में भारत के लिए एक पारी में 4 विकेट झटके हैं.

विश्व कप में भारत के तीसरे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं. मोहम्मद शमी ने विश्व कप में खेले 11 मैचों में 31 विकेट झटके हैं. शमी ने तीन बार एक पारी में चार विकेट लेने का कारनामा किया है जबकि एक बार उन्होंने फाइव विकेट हॉल भी लिया है.

अनिल कुंबले भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. अनिल कुंबले ने विश्व कप में खेले 18 मुकाबलों में 31 विकेट झटके हैं. उन्होंने एक बार एक पारी में चार विकेट लेने का कारनामा किया है.

वहीं विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर हैं. कपिल देव ने 26 मैचों में 28 विकेट झटके हैं. कपिल देव ने एक बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close