
IPL 2025, Punjab Kings vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 54वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) गेम में आमने-सामने होंगे. PBKS (Punjab Kings) vs LSG (Lucknow Super Giants) मैच रविवार 4 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. धर्मशाला में नए होम स्टेडियम में जाने के बाद, पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की दौड़ में अपनी पहले से ही अच्छी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश करेगी. पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए यह एक और मिश्रित सीजन रहा है, जहां उन्होंने भले ही कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए हों, लेकिन उन्हें कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ा है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो सकती हैं और वे अंतिम चरण में पहुँचने के लिए अपने बचे हुए मैच जीतना चाहेंगे. मिश्रित सीजन की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बारे में भी यही कहा जा सकता है, जिनका सीजन ऐसा रहा है, जहां वे खेल के महत्वपूर्ण क्षणों पर हावी नहीं हो पाए हैं. ऐसे खिलाड़ी हैं जो कुछ भयानक फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसमें उनके कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शामिल हैं. वे किंग्स के खिलाफ भी वापसी करना चाहेंगे, जिन्होंने उन्हें एकाना स्टेडियम में पिछले मुकाबले में हराया था.
Game 🔛 in paradise 💫 pic.twitter.com/QAhrZLqcTJ
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 1, 2025
कहां खेला जाएगा PBKS और LSG का मैच? (PBKS vs LSG Match Time)
पंजाब किंग्स (PBKS) आईपीएल 2025 के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ेगी. यह मैच 4 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. 10 मैचों में से छह जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर बैठी PBKS एक और जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आंकड़े (PBKS vs LSG Records Key Stats and Records)
- मार्कस स्टोइनिस: आईपीएल में 2,000 रन तक पहुंचने के लिए 67 रन की जरूरत है.
- अब्दुल समद: अपना 100वां टी20 खेलने के लिए तैयार है.
- रवि बिश्नोई: एलएसजी के लिए 50 आईपीएल विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट की जरूरत है.
𝑴𝒂𝒉𝒂𝒖𝒍 𝒂𝒂 𝒕𝒊𝒈𝒉𝒕, 𝒔𝒄𝒆𝒏𝒆 𝒂𝒂 𝒔𝒆𝒕! 🔥 pic.twitter.com/M9kElsxG0h
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 3, 2025
धर्मशाला स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (PBKS vs LSG Dharamsala Stadium Pitch Report)
धर्मशाला में ज्यादातर मैदान छोटे बाउंड्री के कारण बहुत सारे रन बनते रहे हैं. हालांकि, कुछ ऐसे मौके भी आए हैं जब परिस्थितियां अप्रत्याशित रही हैं, जैसे कि बादल छाए रहने की स्थिति में गेंदबाजों को कुछ अतिरिक्त उछाल मिल सकता है, जिससे बल्लेबाजों को निपटना कई बार मुश्किल हो सकता है. धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम की पिच आम तौर पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए मददगार होती है. पिछले 10 आईपीएल मैचों में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 164 रहा है. लक्ष्य निर्धारित करने वाली टीमें 70% बार जीतती हैं, जिससे टॉस अहम कारक बन जाता है. बल्लेबाजों द्वारा पावरप्ले को अधिकतम करने और गेंदबाजों द्वारा उछाल पर निर्भर रहने के साथ प्रतिस्पर्धी मुकाबले की उम्मीद करें.
पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) हेड टू हेड के आंकड़े (PBKS vs LSG Head To Head)
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टी20 में पांच बार आमने-सामने हुए हैं. LSG तीन जीत के साथ प्रतिद्वंद्विता में सबसे आगे है, जबकि PBKS दो बार शीर्ष पर आ चुकी है. इन मैचों में उच्चतम स्कोर LSG द्वारा 257 रन है, जबकि PBKS का न्यूनतम स्कोर 133 है. हालाँकि, पंजाब ने इस सीज़न में अपने सबसे हालिया मुकाबले में जीत हासिल की और वह स्कोर बराबर करने की कोशिश करेगा.
पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (PBKS vs LSG Weather Report)
मैच के दिन धर्मशाला में बारिश होने की लगभग 10 प्रतिशत संभावना है. इसलिए, इस बात की अच्छी संभावना है कि पीबीकेएस बनाम एलएसजी मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है. मैच के दौरान तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है.
Him 😎 pic.twitter.com/Cx4XrfOiXa
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 3, 2025
पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच किस पर रहेंगी नजरें? (PBKS vs LSG Key Players)
पंजाब किंग्स रविवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी. दस मैचों में से छह जीत के साथ, पीबीकेएस वर्तमान में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अच्छी स्थिति में है. घरेलू टीम ने पहले ही सीजन में लखनऊ को हराकर लय हासिल कर ली है. रविवार को एक और जीत लीग चरण के समापन के करीब पहुंचने के साथ शीर्ष चार में अपनी जगह मजबूत कर सकती है. पंजाब किंग्स की टीम कप्तान श्रेयस अय्यर पर निर्भर करेगी, जो इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 8 मैचों में 43.83 की शानदार औसत और 185.21 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं. शीर्ष पर अय्यर की भूमिका बल्ले और कप्तान दोनों के रूप में महत्वपूर्ण है.
Officially in our 𝑷𝒐𝒐𝒌𝒊𝒆 𝑺𝒂𝒓𝒑𝒂𝒏𝒄𝒉 era! 😌🎀 pic.twitter.com/tkSufiu3FU
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 3, 2025
If aesthetic had a bowling action… 😌✨ pic.twitter.com/1f5B9MlI9K
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 3, 2025
प्रभसिमरन सिंह इस समय शानदार फ़ॉर्म में हैं और LSG के लिए उन्हें जल्दी आउट करना बेहद ज़रूरी होगा. LSG के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव ने चोट के बाद आईपीएल में अच्छी वापसी की है और वह प्रभाव छोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. मयंक और प्रभसिमरन के बीच आमना-सामना काफ़ी एकतरफा रहा है, जहां मयंक ने महज़ चार गेंदों में उन्हें दो बार आउट किया है. इस मुक़ाबले में प्रभसिमरन ने केवल सात रन बनाए हैं और उनकी औसत 3.5 की रही है.
LSG की ओपनिंग जोड़ी हाल के समय में काफ़ी सफल रही है और PBKS के लिए यह बेहद जरूरी होगा कि वे इस साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ें. इस काम में तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह की भूमिका अहम हो सकती है, क्योंकि उन्होंने दोनों ओपनर्स के ख़िलाफ़ अच्छा रिकॉर्ड कायम किया है और पहले भी कई बार उनकी विकेट ले चुके हैं.
Easy peasy for Bishi 🤷♂ pic.twitter.com/HSBfx7O0ta
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 3, 2025
IPL 2025 में अब तक सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में निकोलस पूरन (34) सबसे ऊपर हैं, जबकि श्रेयस अय्यर (25) तीसरे और प्रियांश आर्य (22) पांचवें स्थान पर हैं. पहले 10 गेंदों में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में पूरन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग और रोहित शर्मा (सभी 10 छक्के) बराबरी पर हैं. पावरप्ले (ओवर 1-6) में यशस्वी जायसवाल (18), मिचेल मार्श (14), प्रियांश और रोहित (13-13) छक्कों के साथ छाए हुए हैं. मिडिल ओवर्स (7-16) में पूरन (23) सबसे खतरनाक साबित हुए हैं, वहीं डेथ ओवर्स (17-20) में श्रेयस ने नौ छक्के लगाकर दम दिखाया है। तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ प्रियांश (17) दूसरे सबसे ज़्यादा छक्के लगा चुके हैं, जबकि स्पिनरों के ख़िलाफ़ पूरन (22) का बल्ला सबसे ज़्यादा बोला है.
अगर आंकड़ों की बात करें तो एडन मारक्रम ने अर्शदीप के ख़िलाफ़ 13 पारियों में केवल 93 रन बनाए हैं, और इस दौरान वह चार बार आउट हुए हैं. उनका औसत 23.3 और स्ट्राइक रेट 126 रहा है, जो यह दर्शाता है कि अर्शदीप ने उन्हें खुलकर खेलने का मौक़ा नहीं मिला है. वहीं के ख़िलाफ़ भी अर्शदीप का रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है. चार पारियों में मार्श ने 39 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं जिसमें औसत 19.5 का रहा है. हालांकि, 229 का स्ट्राइक रेट जरूर यह दर्शाता है कि उन्होंने बड़े शॉट्स लगाए हैं.
PBKS और LSG की संभावित प्लेइंग XI (PBKS vs LSG Playing XI)
पंजाब किंग्स: PBKS संभावित प्लेइंग XI
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
इंपैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह/जेवियर बार्टलेट
लखनऊ सुपर जायंट्स: LSG संभावित प्लेइंग XI
एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव.
इंपैक्ट प्लेयर: डेविड मिलर/शाहबाज अहमद
यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान