विज्ञापन

LSG vs MI: लखनऊ vs मुंबई मुकाबले में ये धुरंधर जमाएंगे रंग, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians: आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए इस सीजन का अभियान अभी तक ठीक नहीं रहा है, लेकिन अब दोनों टीमों की कोशिश जीत की लय पर लौटने की ओर होगी.

LSG vs MI: लखनऊ vs मुंबई मुकाबले में ये धुरंधर जमाएंगे रंग, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े
LSG vs MI, IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला

IPL 2025, Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians: IPL 2025 का 16वां मैच शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच लखनऊ में खेला जाएगा. दोनों टीमें जीत के साथ अंक तालिका के ऊपर आने के लिए पूरा जोर लगाएंगी. IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में MI पांचवें स्थान पर तो LSG छठवें स्थान पर मौजूद है. इनके बीच सिर्फ नेट रन रेट (NRR) का अंतर है, दोनों टीमों ने अब तक अपने तीन मैचों में से एक में जीत दर्ज की है. आइए लखनऊ की पिच में खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले और उससे जुड़े अहम आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

कहां खेला जाएगा LSG और MI का मैच? (LSG vs MI Match Time)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 16वां मुकाबला कोलकाता में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)  के बीच 4 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

KKR vs SRH: कोलकाता vs हैदराबाद के बीच होगा रोमांच, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (LSG vs MI Ekana Cricket Stadium Pitch Report)

इस पिच पर स्पिनरों का दबदबा देखने को मिल सकता है, क्योंकि इकाना स्टेडियम की लाल मिट्टी आमतौर पर बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों के लिए ज़्यादा अनुकूल रही है. यह एक धीमा विकेट है, जिससे बड़े शॉट खेलना मुश्किल हो जाता है. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि आंकड़े इसके विपरीत संकेत देते हैं, इस स्थान पर खेले गए 15 आईपीएल मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने सात मैच जीते हैं और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने सात जीत हासिल की हैं. इसके बावजूद, पिच की प्रकृति को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती है. इस मैदान पर कोलकाता (KKR) ने सबसे बड़ा 235 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वहीं इस मैदान पर अभी तक 200 से अधिक ज्यादा रनों का लक्ष्य चेज नहीं हुआ है. 

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड के आंकड़े (LSG vs MI Head To Head)

मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच पिछले 6 मैचों के नतीजे देखें तो इसमें से 5 मैचों में LSG का पलड़ा भारी रहा है. वहीं एक जीत मुंबई को मिली है. वहीं दोनों टीमों के पिछले पांच मैचों के प्रदर्शन को देखें तो लखनऊ को 5 में से 2 मैच में जीत नसीब हुई है. जबकि मुबंई को 4 हार झेलनी पड़ी है. वहीं MI ग्रुप मैचों में LSG को कभी नहीं हरा पाया है.

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (LSG vs MI Weather Report)

ऐसा अनुमान है कि मैच के दिन यहां का तापमान 27 से 36 डिग्री के आसपास रहेगा. इसके साथ ही बादल रहने की आशंका भी जताई गई है.

KKR vs LSG: कोलकाता और लखनऊ के बीच होने वाले मैच का शेड्यूल बदला, अब इस तारीख को होगा मुकाबला

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच किस पर रहेंगी नजरें? (LSG vs MI Key Players)

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई की पेस अटैक पहले से ही कमजोर दिख रही है. दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट का आंकड़ा लखनऊ के विदेशी बल्लेबाजों के विरुद्ध कुछ खास नहीं रहा है. ट्रेंट बोल्ट, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और एडन मारक्रम के विरुद्ध कम से कम 147 के स्ट्राइक रेट से रन देते हैं, जबकि वह पूरन और मारक्रम को सिर्फ एक-एक बार ही मैदान के बाहर भेज पाए हैं. मार्श और बोल्ट की बात करें तो 7 पारियों में बोल्ट ने एक बार भी मार्श का विकेट नहीं चटकाया है.

दीपक चाहर की बात करें तो उन्होंने निकोलस पूरन को 7 पारियों में 2 बार बाहर का रास्ता दिखाया है, लेकिन पूरन उनके खिलाफ 142 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. मिशेल मार्श और एडन मारक्रम का स्ट्राइक रेट दीपक चाहर के विरुद्ध गजब का है, ये दोनों बैटर अभी तक चाहर का शिकार नहीं बन पाए हैं. लखनऊ का बल्लेबाजी क्रम में बाएं हाथ के बैटर्स से भरा पड़ा है, वहीं बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर उनके LSG के खिलाफ कमाल कर सकते हैं. सैंटनर ने निकोलस पूरन, ऋषभ पंत और मिशेल मार्श को दो-दो बार आउट किया है.

सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से ठीक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. IPL 2025 के शुरूआती तीन मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 29, 48 और नाबाद 27 का स्कोर बनाकर वापसी के संकेत तो दिए हैं, लेकिन अभी भी वे पूरी तरह से अपनी लय में वापस नहीं आ पाए हैं. ऐसे में सूर्या LSG के सामने इस मैच में एक बड़ी पारी खेलकर तमाम अटकलों पर विराम लगाना चाहेंगे. लखनऊ के निकोलस पूरन पूरी लय में दिख रहे हैं. दो अर्धशतकों के साथ तीन पारियों में पूरन 63 की औसत और 220 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बना चुके हैं. 2024 से पूरन ने IPL की 17 पारियों में 63 की औसत और 188 के स्ट्राइक रेट से 688 रन बनाए हैं.

GT vs MI: गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियन्स, कौन मारेगा बाजी? Live से लेकर पिच रिपोर्ट तक जानिए Stats

LSG और MI की संभावित प्लेइंग XI (LSG vs MI Playing XI)

लखनऊ की चोट की चिंताओं ने उनके प्लेइंग 11 और बेंच को एक साथ परेशान किया है, जिसका मतलब है कि उनके पास संयोजन बदलने के लिए बहुत अधिक गुंजाइश नहीं है. दिग्वेश राठी को प्रभावशाली खिलाड़ियों की बेंच पर भेजा जा सकता है, और पिच के अनुसार टीम की ज़रूरतों के हिसाब से प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ और शाहबाज़ अहमद के साथ एक अतिरिक्त विकल्प बनाया जा सकता है. एलएसजी द्वारा किया जाने वाला एकमात्र अन्य बदलाव कप्तान पंत को पारी की शुरुआत करने के लिए पुश करना हो सकता है, बस यह देखने के लिए कि क्या इससे उनका और एडन मारक्रम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आता है, जो फॉर्म से जूझ रहे हैं.

RR vs KKR: राजस्थान और कोलकाता की जंग, नारायण-सैमसन कौन बिखेरेगा रंग? मैच से जुड़ी हर जानकारी जानिए यहां

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11: मिशेल मार्श, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई

इंपैक्ट प्लेयर : प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शाहबाज़ अहमद, हिम्मत सिंह, दिग्वेश राठी

मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि जसप्रीत बुमराह की रिकवरी में देरी हो रही है. पहले उन्हें केवल पहले तीन मैच ही खेलने थे लेकिन अब संभावना है कि वह पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे. पांच बार की चैंपियन टीम को केकेआर पर बड़ी जीत से मिली लय को बनाए रखने की जरूरत है. हालांकि लखनऊ की पिचें वानखेड़े की तुलना में सपाट हैं, लेकिन अश्विनी की बाएं हाथ की गति और विग्नेश पुथुर की स्पिन उन्हें आक्रमण में अच्छा संतुलन और अनुकूलनशीलता प्रदान करती है.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और विग्नेश पुथुर.

इंपैक्ट प्लेयर : अश्वनी कुमार, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज और सत्यनारायण राजू.

यह भी पढ़ें : CSK vs RCB: धोनी-कोहली के साथ ही इन पर रहेंगी नजरें! Live मैच से प्लेइंग XI तक जानिए मैच से जुड़े सभी आंकड़े

यह भी पढ़ें : IPL 2025 Opening Ceremony: नए सीजन में इनका दिखेगा जलवा, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close