
IPL 2025 Punjab Kings vs Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) दर्शकों को शनिवार 5 अप्रैल के दिन डबल हेडर मैच इंजॉय करेंगे. इस सीजन का 18वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच शनिवार शाम को खेला जाएगा. जबकि 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चेन्नई में दोपहर 3.30 से खेला जाएगा. पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) की बात करें तो DC 4 अंकों के साथ टॉप की टीमों में शामिल है. वहीं CSK 2 अंकों के साथ निचली टीमों में संघर्ष कर रही है. अपने होम ग्राउंड में चेन्नई को इस मुकाबले से कुछ कमाल होने की उम्मीद लेकिन सामने दिल्ली का 'किला' है. आइए चेन्नई की पिच में खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले और उससे जुड़े अहम आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
Take a wild guess at their average age. 🤪😂 pic.twitter.com/kxNCfP5USm
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 4, 2025
कहां खेला जाएगा PBKS और RR का मैच? (PBKS vs RR Match Time)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुल्लांपुर (Mullanpur) के स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैदान पंजाब का होमग्राउंड है.
Sab variations ka khel hai! 👌🔥 pic.twitter.com/kRhf8W46mD
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 4, 2025
पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 7 बजे के आसपास होगा.आईपीएल 2025 के सभी मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं. यह मुकाबले हिंदी और इंग्लिश के अलावा स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर कई क्षेत्रीय भाषाओं में देखे जा सकते हैं. डिजिटल स्ट्रीमिंग की बात करें तो जियो हॉटस्टार पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
मुल्लांपुर स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (PBKS vs RR Mullanpur Stadium Pitch Report)
मुल्लांपुर की पिच आमतौर पर संतुलित परिस्थितियां प्रदान करती है जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए समान रूप से अनुकूल होती है. हालांकि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें अक्सर बड़े स्कोर बनाती हैं. जब गेंद नई होती है तो तेज गेंदबाजों को भी इस पिच पर कुछ स्विंग मिलती है. जब गेंद पुरानी हो जाती है तो यहां के मैदान में कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं माना जाता है.
This bond! 🫶 pic.twitter.com/QRRo6pacdt
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 4, 2025
पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) हेड टू हेड के आंकड़े (PBKS vs RR Head To Head)
पंजाब किंग्स का आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से 28 बार आमना-सामना हुआ है. PBKS ने 12 बार जीती है जबकि RR 16 जीत के साथ आंकड़ों में आगे है. हैरान करने वाला आंकड़ा यह है कि मुल्लांपुर भले ही PBKS का होमग्राउंड है, लेकिन उन्हें यहां पर पांच मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली है.
पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (PBKS vs RR Weather Report)
5 अप्रैल को जब पंजाब किंग्स राजस्थान रॉयल्स की मेजबानी करेगी तो मुल्लांपुर में मौसम साफ रहने की संभावना है. वर्षा की संभावना एक प्रतिशत कम बनी हुई है. दिन में तापमान 36 डिग्री और रात में 18 डिग्री के आसपास रहेगा. हवा की गति 10 किमी/घंटा से 15 किमी/घंटा के बीच रहेगी.
Cutest meet up? 💗😂 pic.twitter.com/pqhf9KrdJg
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 4, 2025
पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के मैच किस पर रहेंगी नजरें? (PBKS vs RR Key Players)
इस सीजन के 18वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (RR) से देखने लायक होगा. PBKS की टीम दो मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर है, वहीं तीन मैचों में दो हार के साथ RR की टीम अंक तालिका के निचले क्रम में जूझ रही है.
कैप्टन श्रेयस अय्यर सहित पंजाब के ज्यादातर बैटर्स भले ही लय में हों, लेकिन राजस्थान के पेस बॉलर संदीप शर्मा उन्हें परेशान कर सकते हैं. संदीप सटीक गेंदबाजी का हुनर रखते हैं. उन्होंने श्रेयस को तीन बार मैदान के बाहर भेजने का काम किया है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भले ही संदीप के खिलाफ 167 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, लेकिन संदीप चार पारियों में दो बार उनका विकेट चटका चुके हैं. संदीप ने स्टॉयनिस भी का भी दो बार विकेट लिया है. मैक्सवेल को संदीप ही नहीं जोफ्रा आर्चर भी परेशान कर सकते हैं क्योंकि आर्चर उनको दो बार पावेलियन भेज चुके हैं.
युजवेंद्र चहल अब अपनी पुरानी टीम के खिलाफ शानदार बॉलिंग कर सकते हैं. वह राजस्थान के कप्तान सैमसन को पांच पारियों में अपनी फिरकी कर चुके हैं. वहीं नीतीश राणा को 6 बार जबकि हेटमायर को तीन बार पावेलियन भेज चुके हैं.
IPL के इस सत्र दो मैचों में पांच विकेट ले चुके पंजाब के अर्शदीप सिंह को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि राजस्थान के विस्फोटक बैटर्स उन पर तेजी से रन बनाते हैं. सैमसन अर्शदीप के सामने 185 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि अर्शदीप उन्हें 8 पारियों में महज एक बार फंसा पाए हैं. हेटमायर भी अर्शदीप के विरुद्ध 161 के स्ट्राइक रेट से रन बरसाते हैं. लेकिन जायसवाल को अर्शदीप ने पांच पारियों में दो बाहर का रास्ता दिखाया है.
PBKS और RR की संभावित प्लेइंग XI (PBKS vs RR Playing XI)
पंजाब किंग्स : PBKS संभावित प्लेइंग XI
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह
राजस्थान रॉयल्स: RR संभावित प्लेइंग XI
संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Opening Ceremony: नए सीजन में इनका दिखेगा जलवा, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच