
IPL 2025, Virat Kohli Records: रन मशीन के नाम से दुनियाभर में मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आरसीबी (RCB) के लिए अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विरोधी दल के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा रहे हैं. गुरुवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ भले ही आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, विराट ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड (IPL Record) दर्ज करा लिया है. आइए जानते हैं कैसे बना कीर्तिमान?
𝘕𝘰𝘵𝘩𝘪𝘯𝘨 𝘤𝘢𝘯 𝘮𝘢𝘵𝘤𝘩 𝘵𝘩𝘦 𝘷𝘪𝘣𝘦 𝘰𝘧 𝘸𝘢𝘵𝘤𝘩𝘪𝘯𝘨 𝘢 𝘨𝘢𝘮𝘦 𝘢𝘵 𝘵𝘩𝘦 𝘊𝘩𝘪𝘯𝘯𝘢𝘴𝘸𝘢𝘮𝘺. 🫶
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 11, 2025
Our 12th Man Army rallied behind the team right throughout and they look forward to change of fortunes in the next game. Watch now. ▶️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB… pic.twitter.com/N3To4fcG1T
ऐसे बना रिकॉर्ड
विराट कोहली टूर्नामेंट के इतिहास में 1000 चौके-छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अब तक सभी 18 आईपीएल सीजन खेले हैं, उन्होंने आईपीएल 2025 के 24वें मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.
वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में शीर्ष पर बने हुए हैं और छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल (357) और रोहित शर्मा (282) से पीछे हैं.
इससे पहले, आरसीबी ने फिल साल्ट और कोहली की शानदार शुरुआत के बाद 163 रन बनाए. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की स्पिन जोड़ी अक्षर और कुलदीप यादव की गेंदबाजी ने बीच के ओवरों में आरसीबी के बल्लेबाजों पर ब्रेक लगा दिया.
आरसीबी के खिलाफ रन चेज करने के दौरान केएल राहुल को ट्रिस्टन स्टब्स का साथ मिला. ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए. राहुल ने पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 111 रन की साझेदारी की. जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. उनकी पारी में सात चौके और छह छक्के शामिल थे. डीसी ने इस साझेदारी के दम पर 17.5 ओवर में 13 गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली.
यह भी पढ़ें : RCB vs DC: चिन्नास्वामी में दिल्ली vs बेंगलुरु का रोमांच, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े