
IPL 2025, Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 53वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रविवार 4 मई को ईडन गार्डन्स में होगा. 2018 से ईडन गार्डन्स में अजेय, रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस प्रतिष्ठित मैदान पर केकेआर (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ अपने पिछले तीन मैच जीते हैं. IPL पाॅइंट्स टेबल (IPL Points Table 2025) पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स (RR) के 11 मैचों में से तीन जीत के साथ, छह हैं वे अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. वहीं, केकेआर नौ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. इस सीज़न की शुरुआत में, कोलकाता नाइट राइडर्स ने ध्रुव जुरेल, रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के महत्वपूर्ण योगदान के बावजूद 151 रनों का पीछा करते हुए गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स को हराया था. इस उलटफेर वाले मुकाबले में, रॉयल्स को मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा है, जबकि केकेआर ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में जगह बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. गणितीय रूप से ऐसा होने के लिए, उन्हें अपने शेष चार मैच जीतने होंगे, जिसकी शुरुआत पहले से ही बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ रविवार दोपहर ईडन गार्डन्स में घरेलू मैच से होगी.
Nomoshkar Kolkata 💗🙏 pic.twitter.com/7OSoSVy608
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 3, 2025
कहां खेला जाएगा KKR और RR का मैच? (KKR vs RR Match Time)
केकेआर बनाम आरआर आईपीएल 2025 मैच रविवार, 4 मई को भारतीय मानक समय (आईएसटी) के अनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट पर देखा जा सकेगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
कोलकाता स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (KKR vs RR Eden Gardens Stadium Pitch Report)
ईडन गार्डन आईपीएल 2025 में बल्लेबाजों के लिए एक बेहतरीन शिकारगाह रहा है. इस सीजन में पांच मैचों में औसत पहली पारी का स्कोर 203 के आसपास रहा है. चार में से तीन गेम पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं. हालांकि, लक्ष्य का पीछा करना अभी भी एक बेहतर रणनीति हो सकती है क्योंकि इस उच्च स्कोरिंग स्थल पर जीत का स्कोर क्या हो सकता है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आंकड़े (KKR vs RR Records Key Stats and Records)
- तुषार देशपांडे आईपीएल में 50 विकेट से 2 विकेट दूर हैं.
- वनिन्दु हसरंगा आईपीएल में 50 विकेट से 5 विकेट दूर हैं.
- यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2025 में 50 चौकों से 9 चौकों से दूर हैं
- यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2025 में 500 रन से 61 रन दूर हैं
- रियान पराग टी20 में 3000 रन से 12 रन दूर हैं
Just your daily dose of 𝐩𝐨𝐰𝐞𝐫 by Dre Russ 🔥💪 pic.twitter.com/Ww52DVmbJE
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 3, 2025
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (KKR vs RR Weather Report)
मैच के दौरान कोलकाता में बारिश होने की 10-15% संभावना है. दोनों टीमें पूरी उम्मीद कर रही होंगी कि बारिश न हो और उन्हें मैच से पूरे अंक हासिल करने का मौका मिले. मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) हेड टू हेड के आंकड़े (KKR vs RR Head To Head)
RR vs KKR के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों टीमें आईपीएल में 31 बार एक-दूसरे से खेल चुकी हैं, जिसमें रॉयल्स ने 14 बार जीत हासिल की है और नाइट राइडर्स 15 बार शीर्ष पर रही है. दो मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए. रॉयल्स और नाइट राइडर्स दो सुपर ओवर में भी शामिल रहे हैं, जिसमें रॉयल्स ने दोनों में जीत हासिल की है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के मैच किस पर रहेंगी नजरें? (KKR vs RR Key Players)
यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स के लिए शीर्ष पर ठोस प्रदर्शन कर रहे हैं. 11 मैचों में 439 रन के साथ जायसवाल रॉयल्स के प्रमुख स्कोरर हैं, जबकि सूर्यवंशी ने चार मैचों में 151 रन बनाए हैं, जिनका औसत 37.75 है. वहीं स्पिनर वानिंदु हसरंगा और महेश थीक्षाना, जोफ्रा आर्चर के साथ, इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. तीनों ने 10-10 विकेट लिए हैं. हालांकि, हसरंगा चोट के कारण मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे.
YSC_ASMR_mp4 🔥 pic.twitter.com/MdPkDt7nni
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 3, 2025
𝙔𝙚𝙝 𝙙𝙤𝙨𝙩𝙞 𝙝𝙪𝙢 𝙣𝙖𝙝𝙞 𝙩𝙤𝙙𝙚𝙣𝙜𝙚 🎶😌 pic.twitter.com/4IwOv2xL38
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 3, 2025
IPL 2024 के बाद से जब भी नारायण और वरुण दोनों विकेट लेने में विफल रहे हैं, तो KKR ने तीन में से तीन मैच हारे हैं, और ये सभी इसी सीज़न मिली है. जब इन दोनों से केवल एक गेंदबाज़ विकेट नहीं ले पाता है, तो KKR ने 4 में से सिर्फ़ 1 मैच जीता, 2 हारे और 1 बेनतीजा रहा. इसके विपरीत, जब नारायण और वरुण दोनों ने विकेट हासिल किए, तो KKR ने 16 में से 13 मैच जीते (82% जीत दर). कुल मिलाकर, ऐसे 8 मौके़ आए हैं जब नारायण और वरुण दोनों विकेट नहीं ले पाए, और उन सभी 8 मैचों में KKR को हार मिली है. जबकि सातवें स्थान पर काबिज KKR के लिए घरेलू लेग का फॉर्म खराब रहा है - पांच मैचों में से केवल एक जीत मिली है. उनके बल्लेबाज असंगत रहे हैं - रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर अपने सर्वश्रेष्ठ रन-स्कोरिंग पर नहीं रहे हैं जबकि उनका ओपनिंग कॉम्बिनेशन कभी भी स्थिर नहीं दिख पाया.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 3, 2025
शिमरॉन हेटमायर के लिए वरुण चक्रवर्ती अब भी बड़ी चुनौती बने हुए हैं. वरुण के ख़िलाफ़ उन्होंने चार पारियों में सिर्फ़ 7 रन बनाए हैं और दो बार आउट. इसके अलावा सुनील नारायण के ख़िलाफ़ भले ही हेटमायर का औसत 71 का हो, लेकिन उन्होंने 15 पारियों में सिर्फ़ 89 के स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए हैं. इस बीच, आरआर पहले ही खराब नतीजों के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, जिसमें हाल ही में जयपुर में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) के हाथों 100 रन की हार भी शामिल है. इसके बावजूद, वे अभी भी खतरनाक प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं, जैसा कि रहाणे ने शुक्रवार को स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम शो में कहा. IPL 2025 में लक्ष्य का पीछा करते हुए RR को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने इस सीज़न में दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 7 मैचों में से सिर्फ़ 1 में जीत हासिल की है. यह पिछले साल के प्रदर्शन से बिल्कुल विपरीत है, जब उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 70% मैच जीते थे.
The triple threat⚡⚡⚡ pic.twitter.com/QHbt9wm06l
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 2, 2025
उनके गेंदबाजी आक्रमण में भी पैठ की कमी है, जोफ्रा आर्चर और महेश दीक्षाना जैसे खिलाड़ी महंगे और अप्रभावी रहे हैं. आरआर के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन केकेआर के पास है, क्योंकि आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ हर परिणाम के साथ तेज होती जा रही है.
KKR और RR की संभावित प्लेइंग XI (KKR vs RR Playing XI)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) संभावित XI: KKR Playing XI
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा
राजस्थान रॉयल्स (RR) संभावित XI: RR Playing XI
वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (सी), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
इंपैक्ट प्लेयर: फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी
यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान