विज्ञापन

RR vs KKR: राजस्थान और कोलकाता की जंग, नारायण-सैमसन कौन बिखेरेगा रंग? मैच से जुड़ी हर जानकारी जानिए यहां

Rajasthan Royals vs Kolkata Knights IPL 2025: घरेलू मैदान पर पराग की परीक्षा होगी. अपने कप्तानी डेब्यू पर तो रियान पराग बल्ले और कप्तानी दोनों में कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन गुवाहाटी के घरेलू मैदान पर वह वापसी कर सकते हैं. उन्होंने असम के लिए कप्तानी करते हुए 18 टी20 मैचों में 10 में जीत हासिल की है, जबकि गुवाहाटी में उन्होंने तीन पारियों में 132 के स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए हैं.

RR vs KKR: राजस्थान और कोलकाता की जंग, नारायण-सैमसन कौन बिखेरेगा रंग? मैच से जुड़ी हर जानकारी जानिए यहां
RR vs KKR IPL 2025: राजस्थान के सामने कोलकाता की चुनौती

IPL 2025, Rajasthan Royals Vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा. रियान पराग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले संजू सैमसन, शेन वॉर्न, राहुल द्रविड़, स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे और शेन वॉटसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टीम के कप्तान रह चुके हैं. बात अगर गुवाहाटी में होने वाले छठवें मैच की करें तो दोनों टीमें अपना पहला मैच हार कर आ रही हैं, ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश जीत से वापसी करने पर होगी.

कहां खेला जाएगा RR और KKR का मैच? 

यह मुक़ाबला आरआर के दूसरे घरेलू मैदान गुवाहाटी में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमें अपना पहला मैच हार कर आ रही हैं, तो दोनों टीमों की कोशिश जीत से वापसी करने पर होगी. यह राजस्थान की टीम का दूसरा होम ग्रांउड है.

कब शुरू होगा RR और KKR के बीच मैच? (RR vs KKR Match Time)

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला बुधवार, 26 मार्च की शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम 7:00 बजे के आसपास होगा.

DC vs LSG: पंत के सामने अक्षर की चुनौती, दिल्ली-लखनऊ में किस पर हैं नजरें? देखिए पिच रिपोर्ट से आंकड़े तक

गुवाहाटी स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (Guwahati Stadium Pitch Report)

यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. 2023 से अब तक 5 टी 20 मैच हुए हैं. इसमें 4 IPL के मैच हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम औसतन 198 रन बनाती है. यहां तेज और स्पिन दोनों को मदद मिलती है.

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स हेड टू हेड के आंकड़े (RR vs KKR Head To Head)

दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 29 मुकाबलों में 14-14 की बराबरी है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला था. 

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (RR vs KKR Weather Report)

यहां बारिश का अभी तक कोई अनुमान नहीं है. मैच के दौरान 25 से 30 डिग्री तापमान रहेगा.

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच किस पर रहेंगी नजरें? (RR vs KKR Key Players)

अगर केकेआर के स्पिनर सुनील नारायण पावरप्ले में गेंदबाजी करते हुए दिखें तो हैरान मत होइएगा क्योंकि नारायण के खिलाफ आरआर के नियमित कप्तान संजू सैमसन का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है और वह, नारायण के खिलाफ सिर्फ 80 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. इस दौरान नारायण ने सैमसन को 13 पारियों में तीन बार आउट किया है. उंगलियों की चोट से जूझ रहे सैमसन इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेंगे.

सीजन के पहले मैच में केकेआर के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उसे सही अंत तक नहीं ले जा सके थे. पिछले मैच में फ्लॉप रहने वाले क्विंटन डी कॉक और आंद्रे रसेल से वापसी की उम्मीद केकेआर को रहेगी. हालांकि, सुनील नारायण और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जैसी फॉर्म दिखाई थी वह टीम के लिए राहत की बात है. स्पेंसर जॉनसन का डेब्यू अच्छा नहीं रहा था. यदि अनरिख नॉर्खिये पूरी तरह फिट हुए तो उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है.

नारायण बनाम तीक्षणा-हसरंगा

नारायण ना सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी आक्रमण के लिए जाने जाते हैं. हालांकि पावरप्ले में उनके खिलाफ महीश तीक्षणा और वनिंदु हसरंगा की श्रीलंकाई स्पिन जोड़ी गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकती है क्योंकि दोनों नारायण को बांधकर रखने की क्षमता रखते हैं. तीक्षणा ने नारायण को तीन टी20 पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि हसरंगा ने तो दो पारियों में उन्हें दोनों बार आउट किया है.

डेथ ओवरों में देखने को मिल सकती है रसेल और रिंकू की आतिशबाजी 

डैथ ओवरों में केकेआर के फिनिशर्स आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह की आतिशबाजी देखने को मिल सकती है क्योंकि दोनों आरआर के डैथ गेंदबाजों संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे के सामने बेहतरीन रिकॉर्ड रखते हैं. रिंकू, संदीप के खिलाफ 192 जबकि देशपांडे के खिलाफ 213 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. हालांकि संदीप और देशपांडे दोनों ने रिंकू को एक-एक बार आउट किया है. वहीं रसेल तो देशपांडे के खिलाफ 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, लेकिन संदीप के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 92 का है, जिसको वह सुधारना चाहेंगे.

RR और KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन (RR vs KKR playing XI)

कोलकाता नाइट राइडर्स (संभावित): 1 सुनील नारायण*, 2 क्विंटन डिकॉक* (विकेटकीपर), 3 अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 4 अंगकृष रघुवंशी, 5 वेंकटेश अय्यर, 6 रिंकू सिंह, 7 आंद्रे रसेल*, 8 रमनदीप सिंह, 9 हर्षित राणा, 10 अनरिख नॉर्खिये*, 11 वरुण चक्रवर्ती, 12 वैभव अरोड़ा

राजस्थान के लिए सीजन का पहला मैच काफी मिला-जुला रहा. पहले गेंदबाजी करते हुए उनके खिलाफ 286 रन सनराइजर्स हैदराबाद ने बना दिए थे. हालांकि, जवाब में उन्होंने भी 242 रन बना लिए थे. इससे पता चलता है कि उनकी बल्लेबाजी भी इस सीजन काफी तगड़ी है. इंपैक्ट प्लेयर के रूप में संजू सैमसन का शानदार अर्धशतक और ध्रुव जुरेल की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी ने टीम को आत्मविश्वास दिया होगा. हालांकि, गेंदबाजी में काफी सुधार की आवश्यकता होगी. राजस्थान फिलहाल बदलाव करने के बारे में नहीं सोचना चाहेगी.

राजस्थान रॉयल्स (संभावित): यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, फजलहक फ़ारुकी, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, संजू सैमसन

यह भी पढ़ें : IPL 2025 Opening Ceremony: नए सीजन में इनका दिखेगा जलवा, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close