
IPL 2025, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 में गुरुवार को इस सीजन का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भिड़ंत होने वाली है. ये मैच ईडन गार्डन में खेला जाना है जिसको लेकर फिलहाल काफी चर्चा हो रही है. केकेआर (KKR) चाहती है कि उन्हें घरेलू मैचों में मनपसंद परिस्थितियां और पिच मिलें. पिछले सीजन की दोनों फाइनलिस्ट टीमों के लिए अभियान का आगाज अच्छा नहीं रहा है लेकिन अब दोनों टीमों की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की ओर होगी. दोनों ही टीमों को पिछले मैचों में हार मिली हैं. सीजन में तीन मैच खेलने के बाद दोनों को केवल एक जीत नसीब हुई है. आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की संभावित XII, पिच रिपोर्ट और टीम न्यूज के बारे में.
The Knights march on ⚔️ 💜 pic.twitter.com/76ejkLacpD
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 2, 2025
कहां खेला जाएगा KKR और SRH का मैच? (KKR vs SRH Match Time)
आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 3 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा.
KKR vs LSG: कोलकाता और लखनऊ के बीच होने वाले मैच का शेड्यूल बदला, अब इस तारीख को होगा मुकाबला
Elegance meets power! 🧡
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 2, 2025
Kamindu Mendis | #PlayWithFire | #KKRvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/kscV4AF2Fr
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम 7:00 बजे के आसपास होगा. लाइव मैच (IPL Live Match) जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.
ईडन गार्डन स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (KKR vs SRH Eden Gardens Pitch Report)
कोलकाता की पिच पर पिछले मैच की पिच से कम घास नजर आ रही है. ऐसे में दो चीजों की संभावना है. अगर पिच काफी सख्त रही तो गेंदबाजों को अच्छी-खासी बाउंस मिलेगी. या फिर यह पिच स्पिनरों को मदद करेगी. अगर पिच में दरारें रहीं तो यह पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से मुफीद हो जाएगी और इसी बात की संभावना सबसे ज्यादा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड के आंकड़े (KKR vs SRH Head To Head)
हालांकि फाइनल सहित पिछले सीजन इन दोनों टीमों का तीन बार आमना-सामना हुआ था और तीनों ही बार जीत केकेआर के हाथ लगी थी. वहीं अब तक रिकॉर्ड देखें तो कोलकाता और हैदराबाद के बीच 28 मुकाबले हुए हैं. इनमें से KKR को 19 में जीत मिली है जबकि SRH ने सिर्फ 9 बार जीत का स्वाद चखा है.
Ziddi hai ye bande, ye zidd ki nayi hadd khud banate hai! pic.twitter.com/vS0szDoVxY
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 25, 2025
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (KKR vs SRH Weather Report)
इस मैच के दिन जहां दिन में 37 डिग्री तक तापमान जाएगा वहीं रात का पारा 27 डिग्री तक गिरेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां बादल छाए रह सकते हैं. वहीं 6 प्रतिशत चांस बारिश के भी हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच किस पर रहेंगी नजरें? (KKR vs SRH Key Players)
SRH के गेंदबाज इस सीजन पावरप्ले में अन्य टीमों की तुलना में सबसे अधिक खर्चीले साबित हुए हैं और उन्होंने 11.4 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं. वहीं KKR के बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाद सबसे धीमी गति (7.8) से रन बनाए हैं. SRH के खेमे में मोहम्मद शमी जैसा अनुभव मौजूद है और कोलकाता शमी का होम ग्राउंड भी है. हालांकि शमी अब तक लय में नजर नहीं आए हैं लेकिन KKR के शीर्ष क्रम के खिलाफ उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है. शमी ने क्विंटन डी कॉक को सात टी20 पारियों में तीन बार अपना शिकार बनाया है जबकि सुनील नारायण को भी वह चार पारियों में एक बार अपना शिकार बना चुके हैं. ऐसे में लय तलाश रही KKR की सलामी जोड़ी के लिए शमी चुनौती बन सकते हैं.
Pace that packs a punch 👊
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 2, 2025
Simarjeet Singh | #PlayWithFire | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/tkK2PKk6Ny
हालांकि पैट कमिंस के खिलाफ रहाणे का बल्ला अधिक नहीं बोला है और वह तीन पारियों में एक बार कमिंस का शिकार भी हो चुके हैं. हालांकि डी कॉक कमिंस के खिलाफ जमकर बरसते हैं और उन्होंने कमिंस के खिलाफ सात पारियों में 192 के स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए हैं. कमिंस नारायण को भी दोनों पारियों में अपना शिकार बना चुके हैं.
KKR की स्पिन और SRH की बैटिंग बीच दिखेगा रोमांच
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में SRH के मध्य क्रम ने टीम को एक खराब शुरुआत से उबारा था. हालांकि पहले मैच के शतकवीर ईशान किशन और मध्य क्रम की मजबूत कड़ी हेनरिक क्लासेन के आंकड़े वरुण चक्रवर्ती के सामने अधिक प्रभावी नहीं हैं लेकिन गुरुवार को इनके बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है. किशन चार पारियों में एक बार वरुण का शिकार बन चुके हैं और इस दौरान वह वरुण के खिलाफ 125 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं जबकि क्लासेन को वरुण ने सात पारियों में तीन बार आउट जरूर किया है लेकिन क्लासेन ने इस दौरान वरुण के खिलाफ 187 के स्ट्राइक रेट से 69 रन भी बटोरे हैं.
केकेआर को इस सीजन निचले मध्य क्रम से काफी निराशा हाथ लगी है, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी लय में नहीं दिखे हैं. गुरुवार को भी उन्हें रोकने के लिए हर्षल पटेल मौजूद रहेंगे जिन्होंने टी20 में रसेल को चार पारियों में दो बार शिकार बनाया है. वहीं हर्षल रिंकू सिंह को तीन पारियों में दो बार अपना शिकार बना चुके हैं. हालांकि इस दौरान रिंकू ने हर्षल के खिलाफ 172 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए हैं.
KKR और SRH की संभावित प्लेइंग XI (KKR vs SRH Playing XI)
KKR के लिए सारे खिलाड़ी फिट हैं. सुनील नारायण एक मैच मिस करने के बाद पिछले मैच में प्लेइंग 11 में लौटे थे. भले ही मुंबई में उन्हें करारी हार मिली थी, लेकिन वे बदलाव करने से परहेज कर सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स (संभावित XII): 1 सुनील नारायण*, 2 क्विंटन डिकॉक* (विकेटकीपर), 3 अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 4 अंगकृष रघुवंशी, 5 वेंकटेश अय्यर, 6 रिंकू सिंह, 7 आंद्रे रसेल*, 8 रमनदीप सिंह, 9 हर्षित राणा, 10 स्पेंसर जॉनसन*, 11 वरुण चक्रवर्ती, 12 वैभव अरोड़ा
SRH की बात करें तो लगातार दो हार के बाद उन्हें अब संभलना होगा वरना बहुत देर हो जाएगी. दोनों हार में उनकी अति आक्रामकता ने उन्हें परेशानी में डाला. टीम को अपनी रणनीति में बदलाव लाना होगा और कम से कम सीनियर बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी.
सनराइजर्स हैदराबाद (संभावित XII): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, एडम जम्पा.
यह भी पढ़ें : GT vs MI: गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियन्स, कौन मारेगा बाजी? Live से लेकर पिच रिपोर्ट तक जानिए Stats
यह भी पढ़ें : CSK vs RCB: धोनी-कोहली के साथ ही इन पर रहेंगी नजरें! Live मैच से प्लेइंग XI तक जानिए मैच से जुड़े सभी आंकड़े
यह भी पढ़ें : RR vs KKR: राजस्थान और कोलकाता की जंग, नारायण-सैमसन कौन बिखेरेगा रंग? मैच से जुड़ी हर जानकारी जानिए यहां
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Opening Ceremony: नए सीजन में इनका दिखेगा जलवा, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच