
IPL 2025 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज 22 मार्च को कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders यानी KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB यानी Royal Challengers Bengaluru) के मुकाबले के साथ होने जा रहा है. इस सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन के बाद कई टीमों का संयोजन और कप्तान बदल चुके हैं और सभी टीमें एक बार फिर से दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टी20 लीग (T20 League) की ट्रॉफी जीतने के लिए दमखम दिखाएंगी.
📸 𝗖𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻𝘀 𝗗𝗮𝘆 𝗕𝗧𝗦 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) March 20, 2025
Wholesome day with the 🔟 #TATAIPL Captains before what promises to be a rollercoaster journey ahead🎢 pic.twitter.com/Im4miVZkV3
कहां देख सकते हैं मैच? IPL 2025: Where To Watch, Live Streaming
आईपीएल 2025 को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. यह मुकाबले हिंदी और इंग्लिश के अलावा स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर कई क्षेत्रीय भाषाओं में देखे जा सकते हैं. डिजिटल स्ट्रीमिंग की बात करें तो जियोहॉटस्टार पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
Get ready to be part of the excitement and non-stop entertainment 🎉🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) March 17, 2025
The #TATAIPL Fan Park is set to bring joy to fans across the country once again this season 🥳
Stay tuned to find out more! pic.twitter.com/6EKWX1D9lc
कब होगा मैच का प्रसारण IPL 2025 Fixtures | Complete Match Schedule | IPLT20
आईपीएल 2025 के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएंगे. टॉस का समय शाम 7 बजे होगा. वहीं, डबल हेडर पर होने वाले मैचों में दिन के मुकाबलों का समय दोपहर 3 बजकर 30 मिनट और टॉस का समय दोपहर 3 बजे होगा.
#TATAIPL isn't just a tournament, it's the platform that brings us together, creating memories, joy, and bonds that last a lifetime!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 16, 2025
𝙔𝙚𝙝 𝙄𝙋𝙇 𝙝𝙖𝙞, 𝙮𝙖𝙝𝙖𝙣 𝙨𝙖𝙗 𝙥𝙤𝙨𝙨𝙞𝙗𝙡𝙚 𝙝𝙖𝙞! ❤#IPLonJioStar 👉 SEASON OPENER #KKRvRCB | SAT, 22nd March, 6:30 PM | LIVE on… pic.twitter.com/ABKg4BEteY

IPL 2025 Schedule
Photo Credit: IPL
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च, 2023 को होगा और इसका समापन 25 मई, 2025 को होगा. सीजन में 10 टीमों के बीच भारत में 13 जगहों पर कुल 74 मैच खेले जाएंगे.

IPL 2025 Schedule
Photo Credit: IPL
खास बात यह है कि कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच की मेजबानी करेगा और यहीं पर सीजन का अंतिम मैच यानी फाइनल भी खेला जाएगा.

IPL 2025 Schedule
Photo Credit: IPL
इस सीजन से प्लेयर्स को हर मुकाबले में फीस मिलेगी, जो नीलामी में मिली राशि से अलग होगी. BCCI क्रिकेटर्स को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17 साल के इतिहास में पहली बार मैच फीस देगा. भारत के साथ विदेशी प्लेयर्स को भी मैच खेलने की फीस दी जाएगी.

IPL 2025 Schedule
Photo Credit: IPL
इनका दिखेगा जलवा
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी ईडन गार्डन्स में 22 मार्च यानी शनिवार को शाम 6 बजे होगी, जिसमें श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी जैसी मशहूर बॉलीवुड हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी. ओपनिंग सेरेमनी का प्रसारण भी टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
पाकिस्तान का टूटता तारा - बलूचिस्तान
सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे वरुण चक्रवर्ती और श्रृद्धा कपूर भी अपने हिट गानों पर परफॉरमेंस देंगे. इन दोनों के अलावा भी कुछ चेहरे और नजर आ सकते हैं, जो समारोह को रंगीन बनाएंगे. परफॉरमेंस और पहले मैच के लिए बुक माय शो पर टिकट बुक किए जा सकते हैं.
नए सीजन में नए कीर्तिमान बन सकते हैं
आईपीएल में हर सीजन में कोई न कोई बड़ा रिकॉर्ड टूटता है और नए कीर्तिमान बनते हैं. इस सीजन में भी बड़े रिकॉर्ड्स पर नजर रहेगी. अभी तक इस लीग के इतिहास के टॉप सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर में क्रिस गेल द्वारा 2013 सीजन में खेली गई नाबाद 175 रनों की पारी अभी भी टॉप पर है. गेल ने यह पारी मात्र 66 गेंदों पर खेली थी.
गेंदबाजी की बात करें तो आईपीएल 2025 में तीन दिग्गजों की उपस्थिति देखने को मिलेगी जो 200 विकेटों के क्लब में शामिल हो सकते हैं. अब तक युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में सर्वाधिक 205 विकेट लिए हैं. आईपीएल 2025 में भुवनेश्वर कुमार (181 विकेट), सुनील नरेन (180 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (180 विकेट) के पास 200 विकेटों के खास क्लब में शामिल होने का अच्छा मौका है.
वहीं, सर्वाधिक मैचों की बात करें तो भारत के तीन दिग्गजों के नाम यह रिकॉर्ड है. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 264 मैच खेले हैं. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम 257 आईपीएल मैच हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम 252 मैच हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2025: कब शुरू होगा आईपीएल 2025? कितने बजे से होगा मुकाबला, कहां देख सकते हैं लाइव मैच, यहां जानिए टाइम-वेन्यू
यह भी पढ़ें : Ustad Bismillah Khan: वाह उस्ताद! शहनाई के जादूगर बिस्मिल्लाह खां की जयंती पर जानिए इनके रोचक किस्से
यह भी पढ़ें : MP की इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए, CM ने चुनाव व जॉब में आरक्षण को लेकर ये कहा