
IPL 2025, Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) केकेआर (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) एलएसजी (LSG) के बीच होने वाले मैच नंबर 19 की तारीख को बदल दिया है. यह मुकाबला पहले 6 अप्रैल 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था, लेकिन अब इसे 8 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे के लिए रीशेड्यूल किया गया है.
Ziddi hai ye bande, ye zidd ki nayi hadd khud banate hai! pic.twitter.com/vS0szDoVxY
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 25, 2025
क्यों किया गया बदलाव?
आईपीएल की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में इस बदलाव की वजह कोलकाता पुलिस की ओर से की गई सिफारिश को बताया गया है. पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) को सूचित किया था कि शहर में त्योहारों के कारण सुरक्षा बलों की तैनाती प्रभावित हो सकती है. इसी वजह से बीसीसीआई ने इस मैच को दो दिन आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
Woh ghar waapas aane wali feeling 💙🥹#IodexLSGTV pic.twitter.com/MS6hpM9qWK
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 29, 2025
अब 6 अप्रैल को अब सिर्फ एक मैच खेला जाएगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और गुजरात टाइटंस (जीटी) की टीमें शाम 7:30 बजे आमने-सामने होंगी. वहीं 8 अप्रैल को डबल हेडर होगा. पहले दोपहर 3:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा, और फिर शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीमें न्यू चंडीगढ़ में भिड़ेंगी.
गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को हराकर शानदार वापसी की. अब उनका तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ होगा, जहां वे जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें : RR vs KKR: राजस्थान और कोलकाता की जंग, नारायण-सैमसन कौन बिखेरेगा रंग? मैच से जुड़ी हर जानकारी जानिए यहां
यह भी पढ़ें : SRH vs LSG: हैदराबाद बनाम लखनऊ, इन पर रहेंगी निगाहें! Live स्ट्रीमिंग से पिच रिपोर्ट तक जानिए सभी आंकड़े
यह भी पढ़ें : CSK vs RCB: धोनी-कोहली के साथ ही इन पर रहेंगी नजरें! Live मैच से प्लेइंग XI तक जानिए मैच से जुड़े सभी आंकड़े