विज्ञापन

GT vs MI: गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियन्स, कौन मारेगा बाजी? Live से लेकर पिच रिपोर्ट तक जानिए Stats

Gujarat Titans Vs Mumbai Indians: अहमदाबाद का मैदान MI के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है. यहां मुंबई इंडियन्स को 3 के तीनों मैच में हार मिली है. ऐसे में MI इस आंकड़े को बदलना चाहेगी. वहीं GT अपना पहला मैच हार कर आ रही है वह घरेलू मैदान में दम दिखाना चाहेगी. जानिए क्या कहते हैं आंकड़े.

GT vs MI: गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियन्स, कौन मारेगा बाजी? Live से लेकर पिच रिपोर्ट तक जानिए Stats
GT vs MI, IPL 2025: गुजरात और मुंबई का मुकाबला

GT vs MI IPL 2025: आईपीएल 2025 का नौवां मैच शनिवार 29 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना पहला मैच हार कर आ रही हैं, ऐसे में एमआई (MI) और जीटी (GT) दोनों ही टीमें जीत के पूरा दम लगाएंगी. इस मैच में MI के कप्तान और गुजरात टाइटंस को पहली IPL ट्रॉफी दिलाने वाले हार्दिक पंड्या की वापसी होगी, पिछले सीजन के स्लो ओवर रेट के कारण उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा था, जिसकी वजह से पंड्या पहला मैच इस सीजन का नहीं खेल पाए थे. मुंबई इंडियन्स को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों पांच विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी, जबकि गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स (PBKS) के विरुद्ध अपने घर पर ही 12 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था.

कहां खेला जाएगा GT और MI का मैच?

गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच यह मैच 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब शुरू होगा GT और MI के बीच मैच? (GT vs MI Match Time)

गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला 29 मार्च की शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम 7:00 बजे के आसपास होगा. लाइव मैच (IPL Live Match) जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (Narendra Modi Stadium Pitch Report)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रनों की खूब बरसात होती है. इस पिच पर IPL 2023 से खेले गए कुल 18 मुकाबलों में 12 मौके ऐसे आए हैं जब 200 के पार का स्कोर बना है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 188/6 है. पिछले मैच में ही PBKS ने 243 का स्कोर खड़ा किया था, वहीं इसका पीछा करते हुए GT ने 231 रन बनाए थे. चेज करते हुए यहां 215 का टारगेट हासिल किया जा चुका है. 

CSK vs RCB: धोनी-कोहली के साथ ही इन पर रहेंगी नजरें! Live मैच से प्लेइंग XI तक जानिए मैच से जुड़े सभी आंकड़े

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस हेड टू हेड के आंकड़े (GT vs MI Head To Head)

दोनों टीमों के बीच अब तक हुए पांच मुकाबलों में GT की टीम 3 मैच जीत चुकी है. जबकि 2 मैच में MI ने अपना दम दिखाया है. MI ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT के विरुद्ध हमेशा से संघर्ष किया है और यहां तीन के तीन मैच हारे हैं.

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (GT vs MI Weather Report)

पिछले मुकाबले में यहां ओस का असर देखने को मिला था. आसमान साफ रहने का अनुमान है. तापमान की बात करें तो 37 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

RR vs KKR: राजस्थान और कोलकाता की जंग, नारायण-सैमसन कौन बिखेरेगा रंग? मैच से जुड़ी हर जानकारी जानिए यहां

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस मैच किस पर रहेंगी नजरें? (GT vs MI Key Players)

रोहित शर्मा के लिए IPL 2025 का पहला मैच ठीक नहीं था, ऐसे में वह जल्द से जल्द लय में आने की कोशिश करेंगे. GT के विरुद्ध मैच में उनके सामने मोहम्मद सिराज और कगिसो रबाडा की चुनौती रहेगी. रबाडा के पास रोहित को नियंत्रण में रखने की क्षमता है. रोहित को 15 T20 पारियों में रबाडा ने चार बार आउट किया. रबाडा ना सूर्यकुमार यादव को भी चार बार आउट कर चुके हैं.

GT की के ओपनर जॉस बटलर और शुभमन गिल का रिकॉर्ड MI के सामने बहुत अच्छा रहा है. गिल ने MI के सामने 12 पारियों में 440 रन बनाए हैं, इसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है. वहीं बटलर ने MI के विरुद्ध 10 पारियों में 4 अर्धशतकों और एक शतक के साथ 533 रन जोड़ चुके हैं. एक खास फैक्टर यह भी है कि गिल को दीपक चाहर ने 10 पारियों में चार बार आउट किया है.

अफगान मिस्ट्री राशिद खान की लेग स्पिन का MI के विरुद्ध रिकॉर्ड शानदार रहा है. राशिद पंड्या को सात में से दो पारियों में आउट कर चुके हैं. रोहित को आठ में से चार पारियों में राशिद ने अपना शिकार बनाया है. तिलक वर्मा भी राशिद के फिरकी में दो बार फंस चुके हैं. सूर्यकुमार यादव को 11 पारियों में राशिद ने एक भी बार आउट नहीं कर पाए हैं.

टीम न्यूज़ और संभावित XII

गुजरात टाइटंस संभावित XII : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (कप्तान), शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख़ ख़ान, अरशद ख़ान, राशिद ख़ान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

मुंबई इंडियंस संभावित XII : रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रॉबिन मिन्ज़/सत्यनारायण राजू, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर

यह भी पढ़ें : IPL 2025 Opening Ceremony: नए सीजन में इनका दिखेगा जलवा, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच

यह भी पढ़ें : SRH vs LSG: हैदराबाद बनाम लखनऊ, इन पर रहेंगी निगाहें! Live स्ट्रीमिंग से पिच रिपोर्ट तक जानिए सभी आंकड़े
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close