
IPL 2025, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 का 8वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा. सीएसके (CSK) और (RCB) के बीच होने वाले इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा फिल साल्ट, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, जॉश हेजलवुड भी नजरें रहेंगी. वहीं पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि दूसरे मैच के लिए वह पूरी तरह फिट हो सकते हैं.
How's the feeling superfans? 🥳
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 23, 2025
Let's get vibing to Namma Music!🕺#WhistlePodu #Yellove #CSKvMI pic.twitter.com/Hu7GTOxBSu
कहां खेला जाएगा CSK और RCB का मैच?
चेपॉक स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी.
कब शुरू होगा CSK और RCB के बीच मैच? (CSK vs RCB Match Time)
चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला 28 मार्च की शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम 7:00 बजे के आसपास होगा. लाइव मैच (IPL Live Match) जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.
Now playing: Swing King's Bowling Symphony, Chepauk Edition! 💫🎼
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 27, 2025
This is Royal Challenge presents RCB Shorts. #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/RQhPCFliJn
चेपॉक स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (MA Chidambaram Stadium Pitch Report)
इस स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती है. वहीं अगर मैदान की बाउंड्री को देखें तो इस स्टेडियम की स्क्वेयर बाउंड्री लगभग 75 और 72 मीटर की है, जबकि 59 मीटर की फाइन बाउंड्री है. यह बल्लेबाजों के लिए काम आसान कर सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड के आंकड़े (CSK vs RCB Head To Head)
आंकड़े बताते हैं कि दोनों टीम के बीच हुए 33 मुकाबलों में से 21 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किए हैं. जबकि RCB को 11 में जीत मिली है.
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (CSK vs RCB Weather Report)
मौसम साफ रहने का अनुमान है. ओस की उम्मीद है. दिन का तापमान 35 डिग्री तो रात में पारा 27 डिग्री तक रहने का अनुमान है. उमस भी रहेगी.
Battle of the ages!🤝#WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/lWCPeald8q
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 27, 2025
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच किस पर रहेंगी नजरें? (CSK vs RCB Key Players)
विराट कोहली ने चेन्नई के विरुद्ध 32 पारियों में 1 हजार 53 रन बनाए हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स (1,057) के बाद किसी भी टीम के सामने उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. चेन्नई के खिलाफ विराट ने नौ अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 90 है. वहीं अगर धोनी की बात करें तो 33 पारियों में RCB के खिलाफ MSD ने 864 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक और नाबाद 84 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है.
हेजलवुड पर भी निगाहे हैं, उन्होंने KKR के विरुद्ध दो शानदार ओवर डालकर क्विंटन डी कॉक का अहम विकेट लिया था, जिससे KKR पर तुरंत दबाव बन गया था. वहीं तेज गेंदबाज सैम करन की चुनौती होगी. फिल साल्ट और कोहली की जोड़ी कमाल कर सकती है.
CSK और RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन (CSK vs RCB Playing XI)
RCB की संभावित प्लेइंग XII:
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, रसिख सलाम / भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.
CSK की संभावित प्लेइंग XII:
रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, आर अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद, खलील अहमद.
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Opening Ceremony: नए सीजन में इनका दिखेगा जलवा, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच