Wheat Procurement News: मध्य प्रदेश में जबलपुर के राघव वेयरहाउस (Warehouse) में सड़ा और धुना गेहूं मिलने के बाद जिला प्रशासन ने अब सख्ती शुरू की है. जिला प्रशासन ने 125 वेयरहाउस में रखे गेहूं की जांच करने एक समिति बनाई है, जिसने वेयर हाउस में रखे अमानक गेहूं की जांच की, वहीं अमानक गेंहू मामले में जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला विपणन अधिकारी (District Marketing Officer) अर्पित तिवारी ने चरगवां थाने में 6 लोगों के खिलाफ एफआइआर (FIR) दर्ज करवाई है. समिति प्रबंधक राजेश नंदेशरिया, खरीदी केन्द्र प्रभारी भूपेन्द्र सिंह पटेल, अभिषेक दीक्षित वेयर हाउस संचालक, ऑपरेटर श्रजल जैन, सर्वेयर प्रवीण रजक और शुभम शर्मा ने धोखाधड़ी करते हुये अमानक तरीके से गेहूं का उपार्जन किया, जिससे शासन को आर्थिक क्षति हुई. इन सभी छह लोगों पर धारा 420,409,34 के दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.
जांच में क्या मिला?
प्राथमिक जांच में कुल 13 स्टेक्स में से 2 स्टेक में अंदर की लेयर में पुराना घुन लगा हुआ गेहूं पाया गया. जिसके बाद पुलिस (Police) ने समिति प्रबंधक, खरीदी केंद्र प्रभारी से लेकर वेयर हाउस संचालक समेत ऑपरेटरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
मामला क्या है? Non FAQ Wheat Purchased
मंगलवार को बीजेपी विधायक (BJP MLA) नीरज सिंह की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने गेहूं खरीदी केंद्र सूखा भारतपुर राघव वेयर हाउस केंद्र का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान जिला प्रशासन वेयर हाउस में कई अनियमितता पाई गई थी.
फूड कंट्रोलर ने कुछ दिनों पहले जांचकर दी थी क्लीन चिट
आश्चर्य की बात यह है कि इस राघव वेयर हाउस की जांच फूड कंट्रोलर ने चंद दिनों पहले ही जांच की थी और क्लीन चिट दी थी. किसानों की शिकायत पर जब बरगी के बीजेपी विधायक ने अधिकारियों के साथ उसी राघव वेयरहाउस में जांच की तो उन्हें वेयर हाउस के अंदर हजारों क्विंटल सड़ा, घुन लगा मिलावटी गेहूं मिला है. जिसे वेयर हाउस में स्टैक्स कर रखे गए उच्च गुणवत्ता वाले गेंहू के बीच रखा गया था.
इसके साथ ही वेयर हाउस संचालक और सोसायटी कर्मचारियों ने नॉन एफएक्यू कुछ गेहूं बोरियों में भरकर वेयरहाउस के बाहर रख दिया है और बाकी खराब घुन लगे गेहूं को बोरियों में भरकर वेयरहाउस के अंदर स्टैक्स में चौथी-पांचवी लाइन में रखा गया है ताकि जांच होने में खराब गेंहू पकड़ाई में न आ सकें.
3 अधिकारी निलंबित हुए
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तीन अधिकारियों रघुनाथ कुडोलिया, भावना तिवारी और कुंजम सिंह राजपूत को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है इसके साथ ही शाखा प्रबंधक प्रियंका पठारिया को निलंबित करने के लिए राज्य शासन को पत्र लिखा है.
यह भी पढ़ें : Recruitment Scam: जबलपुर के बैंक में बड़ा भर्ती घोटाला, कलेक्टर ने 27 नियुक्तियों को किया निरस्त
यह भी पढ़ें : Ration Scam: देख रहा है... मुर्दे ले रहे हैं राशन, पंचायत भवन में है सरपंच और सचिव जी का कब्जा
यह भी पढ़ें : MP High Court: फिर बनेगी मेरिट लिस्ट... MPPSC प्री एग्जाम के दो सवालों पर HC की आपत्ति, जानिए क्या थे प्रश्न
यह भी पढ़ें : राजमाता की राजशाही विदाई, पंचतत्व में विलीन हुईं माधवी राजे, बेटे ज्योतिरादित्य ने दी मुखाग्नि, देखिए तस्वीरें