विज्ञापन
Story ProgressBack

Monsoon Update: चंबल में आज एंट्री करेगा मानसून, MP के इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

MP Weather News: मध्य प्रदेश में आज मानसून चंबल क्षेत्र में दस्तक देगा. इस दौरान कई जिलों में बारिश होने की संभावनाएं जताई गई हैं. वहीं मौसम विभाग ने बारिश-आंधी और गरज-चमक का अलर्ट भी जारी किया है.

Read Time: 3 mins
Monsoon Update: चंबल में आज एंट्री करेगा मानसून, MP के इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
प्रतीकात्मक फोटो

Today Monsoon Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून की एंट्री के बाद कई जिलों में बारिश (Rains in Madhya Pradesh) हो रही है. प्रदेश में मानसून लगातार एक्टिव (Monsoon Activated) है. जिसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गुरुवार को बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में गरज-चमक, तेज हवा और बिजली गिरने का येलो अलर्ट (Yellow Alert in MP) जारी किया है. इस दौरान प्रदेश में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से पूरे मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन तक मौसम बदला रहेगा. अगले 3 दिनों में कहीं तेज आंधी तो कहीं बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है.

किन जिलों में कितनी होगी बारिश?

मौसम विभाग ने बुधवार को राजधानी भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.

जबकि बैतूल, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, आगरमालवा, ग्वालियर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं रतलाम, उज्जैन, दतिया, अनूपपुर, डिंडोरी और मंडला जिलों के कई स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.

आज चंबल पहुंच सकता है मानसून

मध्य प्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद लगातार आगे बढ़ रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज मानसून चंबल क्षेत्र में दस्तक दे सकता है. वहीं इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला हुई दिखाई देगा.

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला, कटनी, पन्ना, सतना और मैहर जिले में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के सभी जिलों में आंधी चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें - मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री ने दिया आश्वासन, किसानों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी

यह भी पढ़ें - Video: बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंच पर चढ़ते ही गिरा टेंट, भाग कर बचाई जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
रिश्वतखोर रेलवे अधिकारी पर CBI ने कसा शिकंजा, 40 हजार रुपए लेते रंगे हाथ दबोचा 
Monsoon Update: चंबल में आज एंट्री करेगा मानसून, MP के इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
Sehore Administration big action against St  Anns Senior Secondary School on fee increase confiscation goods Fine not paid
Next Article
MP की स्कूल का अड़ियल रवैया ! प्रशासन ने की कुर्की कार्रवाई, जानें पूरा मामला
Close
;