विज्ञापन

23 से 29 दिसंबर तक 21 ट्रेनें रद्द... यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी, कोहरा की मार या फिर है कोई और कारण?    

21 Trains Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने डोंगरगढ़ सेक्शन में अधोसंरचना विकास कार्य के चलते बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया है. रायपुर और नागपुर मंडल की 21 यात्री और मेमू ट्रेनें 23 से 29 दिसंबर के बीच प्रभावित रहेंगी. रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांचने की अपील की है. 

23 से 29 दिसंबर तक 21 ट्रेनें रद्द... यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी, कोहरा की मार या फिर है कोई और कारण?    

21 Trains Cancelled in Raipur and Nagpur Divisions: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर और नागपुर मंडल से गुजरने वाले यात्रियों के लिए दिसंबर का आखिरी सप्ताह परेशानी भरा रहने वाला है. डोंगरगढ़ लाइन पर अधोसंरचना विकास के तहत प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रस्तावित हैं. इसी वजह से 23 से 26 दिसंबर तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग और 27 दिसंबर को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. इसके चलते 21 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा.  

रेलवे के अनुसार रायपुर मंडल की 11 और नागपुर मंडल की 10 ट्रेनें रद्द की गई हैं. इनमें रायपुर, दुर्ग, डोंगरगढ़, गोंदिया, इतवारी, बालाघाट और झारसुगुड़ा को जोड़ने वाली मेमू और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. रद्द ट्रेनों में 27, 28 और 29 दिसंबर को चलने वाली अधिकांश मेमू सेवाएं शामिल हैं, जिससे दैनिक यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी होगी. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही समाप्त किया जाएगा. 27 दिसंबर को रायपुर से डोंगरगढ़ जाने वाली मेमू ट्रेन को दुर्ग में आंशिक समापन किया जाएगा, जबकि डोंगरगढ़ से बिलासपुर जाने वाली एक ट्रेन दुर्ग से ही आंशिक रूप से शुरू होगी.  डोंगरगढ़ से दुर्ग के बीच यह सेवा रद्द रहेगी. 

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य ट्रैक, सिग्नल और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है. काम पूरा होने के बाद इस सेक्शन पर ट्रेनों की गति और सुरक्षा में सुधार होगा. हालांकि, फिलहाल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा.  रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले रेल वन ऐप, 139, एनटीईएस या नजदीकी रेलवे स्टेशन से ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर प्राप्त करें. 

रद्द होने वाली ट्रेन...   

  1. 68741 दुर्ग–गोंदिया मेमू, 27 दिसंबर  
  2. 68743 गोंदिया–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, 27 दिसंबर  
  3. 68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–गोंदिया मेमू, 27 दिसंबर  
  4. 68742 गोंदिया–दुर्ग मेमू, 27 दिसंबर  
  5. 68709 रायपुर–डोंगरगढ़ मेमू, 27 दिसंबर  
  6. 68711 डोंगरगढ़–रायपुर मेमू, 28 दिसंबर 
  7. 68713 गोंदिया–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, 28 दिसंबर 
  8. 68714 मेमू नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–बालाघाट मेमू, 28 दिसंबर
  9. 68715 बालाघाट–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, 28 दिसंबर  
  10. 68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–गोंदिया मेमू,  28 दिसंबर
  11. 68712 गोंदिया–डोंगरगढ़ मेमू, 28 दिसंबर 
  12. 68710 डोंगरगढ़–रायपुर मेमू, 29 दिसंबर 
  13. 68729 रायपुर–डोंगरगढ़ मेमू, 27दिसंबर
  14. 68730 डोंगरगढ़–रायपुर मेमू, 28 दिसंबर
  15. 68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू 26 दिसंबर
  16. 68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू 27 दिसंबर
  17. 58205 रायपुर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर 27 दिसंबर
  18. 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–रायपुर पैसेंजर 28 दिसंबर  
  19. 68721 रायपुर–डोंगरगढ़ मेमू रायपुर 27 दिसंबर  
  20. 68723 डोंगरगढ़–गोंदिया मेमू डोंगरगढ़ 27 दिसंबर  
  21. 68724 गोंदिया–रायपुर मेमू 28 दिसंबर  

व्हाट्सऐप, कोडवर्ड और CM हाउस तक पहुंच, छत्तीसगढ़ के कोयला-शराब घोटाले में खुलीं सिंडिकेट की परतें, बिट्टू यानी चैतन्य बघेल

अंतिम पड़ाव से पहले समाप्त होंगी गाड़ियां 

  • 27 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68705 रायपुर–डोंगरगढ़ (मेमू) का दुर्ग में आंशिक समापन किया जाएगा, ये दुर्ग–डोंगरगढ़ के बीच रद्द रहेगी
  • 27 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68706 डोंगरगढ़–बिलासपुर (मेमू/पैसेंजर) को दुर्ग से आंशिक प्रारंभ किया जाएगा, ये डोंगरगढ़–दुर्ग के बीच रद्द रहेगी 

Success Story: बिहार के वसंत सरगुजा कलेक्टर, इंजी. का ख्याल छोड़ तैयारी की, पहले ऑफिसर, दूसरे प्रयास में UPSC क्रैक कर बने IAS

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close