विज्ञापन

मध्य प्रदेश में ठंड का डबल अटैक! कहीं शीतलहर तो कहीं अति घना कोहरा, जानिए अगले 48 घंटे का अलर्ट

MP Weather News: मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे मौसम के लिहाज से बेहद संवेदनशील रहने वाले हैं. शीतलहर और घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर सकता है, ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है.

मध्य प्रदेश में ठंड का डबल अटैक! कहीं शीतलहर तो कहीं अति घना कोहरा, जानिए अगले 48 घंटे का अलर्ट

MP Weather News: मध्य प्रदेश में सर्दी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के अधिकांश हिस्से इस समय शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक कई जिलों में ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. खासकर उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश में हालात ज्यादा गंभीर बने हुए हैं, जहां दृश्यता बेहद कम होने की आशंका है.

मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर, दतिया, सीधी, रीवा, छतरपुर और भिंड जिलों में अति घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में सुबह और रात के समय दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है. वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

इन ज‍िलों में घना कोहरा 

वहीं मुरैना, सिंगरौली, मऊगंज, सतना, जबलपुर, पन्ना, निवाड़ी और मैहर जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इन क्षेत्रों में भी सुबह के समय सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है. स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और दफ्तर जाने वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.

दूसरी ओर, प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. राजगढ़, इंदौर और शाजापुर जिलों में शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का असर और तेज होगा. रात के समय ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ने की संभावना है.

ठंडी हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ का असर मध्य प्रदेश के मौसम को लगातार प्रभावित कर रहा है. इसी कारण दिन में धूप निकलने के बावजूद सुबह-शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है.

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, कोहरे में वाहन चलाते समय फॉग लाइट और धीमी गति का उपयोग करें तथा ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें. किसानों को भी फसलों को पाले से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी गई है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close