Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के एक युवक की केरल में बांग्लादेशी होने के शक में बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान रामनारायण बघेल के रूप में हुई है,जो सक्ती जिले के करही गांव का निवासी था. वह मजदूरी की तलाश में करीब एक सप्ताह पहले केरल के पल्लकड़ जिले गया था.
जानकारी के अनुसार रामनारायण बघेल पल्लकड़ में काम की तलाश में इधर-उधर घूम रहा था. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी पहचान पर सवाल उठाते हुए उसे बांग्लादेशी बताकर मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने बेरहमी से युवक की पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद केरल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उसके पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया.
इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है. मृतक के परिजन शव को लेने के लिए केरल रवाना हो गए हैं. परिवार के सदस्यों का कहना है कि अभी तक न तो केरल सरकार और न ही प्रशासन की ओर से किसी प्रकार के मुआवजे की घोषणा की गई है.
ये हैं आरोपी
वालैयार थाने में केस नंबर 975/2025, धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज हो गया है. आरोपी मुरली, प्रसाद, अनु, विपिन, आनंदम, सभी अट्टापल्लम गांव के निवासी हैं. इधर न्याय की मांग को लेकर केरल के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है. इधर इस मामले में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जो हुआ वो दुःखद है. छत्तीसगढ़ सरकार हर स्तर पर परिवार को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के मंत्री को मातृशोक: वन मंत्री केदार की माता का हुआ निधन, CM ने जताया दुख