Silent Heart Attack: मध्य प्रदेश के अशोकनगर शहर के तुलसी सरोवर पार्क में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई. रोज की तरह पार्क में योग करने पहुंचे 54 वर्षीय नरेंद्र सोनी की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नरेंद्र सोनी कई वर्षों से नियमित रूप से सुबह योग करने पार्क आते थे.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे नरेंद्र सोनी अपने अन्य साथियों के साथ योग करने शहर के तुलसी सरोवर पार्क पहुंचे थे. योग अभ्यास के बाद जब सभी बैठकर आराम कर रहे थे, तभी नरेंद्र अचानक जमीन पर गिर पड़े. साथियों और आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन उनके शरीर में कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखी.
पुलिस को दी सूचना
स्थिति गंभीर देख लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस वाहन से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने सीपीआर देने और अन्य जरूरी चिकित्सा प्रयास भी किए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
MBA के बाद मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी, फिर पॉक्सो केस दर्ज, ग्वालियर में युवक ने जहर खाकर दी जान
ठंड में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा
डॉ शेलेन्द्र रघुवंशी ने बताया प्रारंभिक जांच में यह साइलेंट हार्ट अटैक का मामला लग रहा है. ठंड के मौसम में अचानक तापमान गिरने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है, खासकर सुबह के समय जब शरीर पूरी तरह गर्म नहीं होता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि ठंड में सुबह-सुबह भारी व्यायाम करने से पहले शरीर को अच्छी तरह वार्मअप देना जरूरी है.
योग शिक्षक की भी हुई थी मौत
इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है. क्योंकि कुछ समय पहले इसी तरह योग शिक्षक पवन बंसल की भी साइलेंट अटैक से मौत हो चुकी है. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसमें मौत का सही कारण सामने आएगा. वहीं, नरेंद्र सोनी की मौत से परिवार और योग साथियों में शोक का माहौल है.