विज्ञापन

MP में ठंड का कहर,ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमीं, कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी 

मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल से लेकर कई शहरों में ठंड का प्रकोप जारी है. ऐसे में प्रशासन ने कई जिलों में एडवाइजरी जारी की है. आइए जानते हैं मौसम का हाल... 

MP में ठंड का कहर,ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमीं, कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी 

Weather Report In MP: मध्य प्रदेश में उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते एक बार फिर मौसम में तेज गिरावट दर्ज की गई है. सागर, अशोकनगर, शाजापुर सहित कई शहरों में सुबह और शाम के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है. तापमान में आई गिरावट ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. इसके चलते अशोकनगर के कलेक्टर ने एडवाइजरी जारी कर दी है. 

ट्रेनों की रफ्तार धीमी

घने कोहरे के कारण रेल यातायात और सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है, वहीं सड़कों पर दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह के समय हाईवे और प्रमुख मार्गों पर कोहरा छाया रहने से हादसों की आशंका भी बनी हुई है.

अशोकनगर में सर्दी व कोहरे का प्रकोप जारी है. सर्दी के चलते कलेक्टर ने एडवाइजरी जारी की  है. इसके मुताबिक अस्पतालों व यात्री प्रतीक्षालयों सहित रेन बसेरा में सर्दी से बचने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. धार में भी प्रशासन अलाव सहित अन्य व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है. 

कड़ाके की ठंड के चलते लोग बेहद जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भी आम दिनों की तुलना में कम भीड़ नजर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का असर बना रह सकता है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. 

ये भी पढ़ें सिर्फ 8 महीने और जीत लिया लोगों का दिल, घोटालों का पर्दाफाश करने वाले कलेक्टर कुणाल को कोरबा की कमान 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close