मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एमबीए करने के बाद मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना शहर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी की है, जहां मृतक लवजीत राणा के चाचा का घर था. वह अभी यही रह रहा था, बीती रात लवजीत ने चाचा के बच्चों से कहा कि वह सोने जा रहा है, इसके बाद उसने जहर खा लिया.
बच्चों से कहा था- आज अकेला सोएगा
परिजनों ने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजे लवजीत ने घर के बच्चों से कहा कि वह अकेला सोएगा. इसके कुछ समय बाद कमरे में चला गया और फिर जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर चाची पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर गोले का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है या नहीं. पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटा रही है.
परिजन बोले- फर्जी केस के कारण परेशान था.
MP News: हनुमना बॉर्डर पर अवैध वसूली का खतरनाक चेहरा, ट्रक पर लटकता दलाल, चालक ने कई किमी तक नहीं रोका