विज्ञापन

Viral Video: मंदसौर में सांप की वजह से लगा जाम, उसके बाद लोगों ने क्या किया जानिए

Viral Video of Snake: इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें लोगों की भीड़ और सांप को पकड़ने का पूरा दृश्य देखा जा सकता है.

Viral Video: मंदसौर में सांप की वजह से लगा जाम, उसके बाद लोगों ने क्या किया जानिए
Viral Video: मंदसौर में सांप की वजह से लगा जाम, उसके बाद लोगों ने क्या किया जानिए

Viral Video of Snake: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां सड़क पर अचानक एक सांप के आने से भारी ट्रैफिक जाम लग गया. यह घटना शहर के भीड़-भाड़ वाले सरदार पटेल चौराहे से स्टेडियम को जोड़ने वाली सड़क पर हुई, जब बारिश के बीच एक सर्प राज सड़क पर आ गया. सांप को देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही लोगों ने सड़क पर सांप को रेंगते देखा, कई वाहन चालक डर के मारे रुक गए. कुछ लोग अपने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे तो कुछ सुरक्षित दूरी बनाकर खड़े हो गए. धीरे-धीरे जाम इतना बढ़ गया कि राहगीरों को निकलने में मुश्किलें आने लगीं. इस बीच कुछ साहसी युवकों ने आगे बढ़कर स्थिति संभालने की कोशिश की.

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

स्थानीय लोगों ने सफाईकर्मी के वाइपर की मदद से बड़ी सावधानी से सांप को पकड़ने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को सुरक्षित रूप से एक प्लास्टिक की थैली में डाला. इस दौरान सांप वाइपर के नर्म हिस्से पर दंश मारता हुआ भी दिखाई दिया, लेकिन किसी व्यक्ति को कोई चोट या नुकसान नहीं हुआ.

सांप को पकड़ने के बाद लोगों ने उसे शहर से दूर एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. इसके बाद सड़क पर लगा जाम धीरे-धीरे खुल गया और यातायात सामान्य हो गया.

राहत की बात यह रही कि पूरे घटनाक्रम में न तो सांप को कोई नुकसान पहुंचाया गया और न ही किसी व्यक्ति को चोट लगी. लोगों की सूझबूझ और संयम से एक संभावित दुर्घटना टल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें लोगों की भीड़ और सांप को पकड़ने का पूरा दृश्य देखा जा सकता है. स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों की जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे हालात में घबराने के बजाय वन विभाग या विशेषज्ञों को सूचना देनी चाहिए ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ-साथ जनसुरक्षा भी बनी रहे.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति मुर्मू ने राफेल में भरी उड़ान, अंबाला के आसमान में देश की 'सुप्रीम' कमांडर

यह भी पढ़ें : AUS vs IND 1st T20: कैनबरा में कौन दिखाएगा रंग; सूर्या और मार्श के धुरंधरों के बीच पहला टी-20 मुकाबला यहां

यह भी पढ़ें : UPSC की तरह MP में सरकारी नौकरी के लिए एक Exam; CM मोहन का ऐलान- कर्मचारी आयोग बनाएंगे

यह भी पढ़ें : Gopashtami 2025: गोपाष्टमी कब है? यहां दूर करें कंफ्यूजन, जानिए पूजा विधि और धार्मिक महत्व

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close