MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य कर्मचारी संघ द्वारा मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में कहा कि सरकार की सफलता कर्मचारियों के सहयोग के बिना संभव नहीं है. प्रदेश के विकास में अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. शासकीय कर्मचारियों के चेहरे की खुशी ही हमारे विकास का आधार है. कर्मचारी प्रदेश के सच्चे कर्मयोगी हैं जो प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना को जमीन पर उतारने में अहम भूमिका निभाते हैं. राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों के लिए हर कदम पर साथ खड़ी है. कर्मचारियों के कल्याण के कार्यों के लिए राज्य सरकार सदैव तत्पर है. राज्य शासन ने 1 जनवरी 2005 को या उसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना लागू करने के लिए समिति गठित करने का निर्णय लिया है, इससे पेंशन की विसंगतियों को दूर करने में मदद मिलेगी.
नया आयोग बनाया जाएगा : CM मोहन यादव
राज्य सरकार सभी वर्गों का समान रूप से ध्यान रख रही है. विभिन्न कर्मचारी संवर्गों की वेतन विसंगति, ग्रेड पे, पदनाम परिवर्तन के लिए सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों को सम्मलित कर नया आयोग बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जन सामान्य के कार्यो का त्वरित रूप से निराकरण और अपने कर्त्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता, शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों का दायित्व है. शासन-प्रशासन परस्पर सहयोग से प्रदेश को तेज गति से सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय है.
नई भर्ती आरंभ कर 2 लाख नए पद सृजित किए जाएंगे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए राज्य सरकार ने 9 साल से लंबित हाउस रेंट अलाउंस का निराकरण कराया है. सरकार की मंशा है कि सभी पात्र अधिकारी-कर्मचारियों के प्रमोशन हों लेकिन प्रकरण अभी कोर्ट में लंबित है. हमें विश्वास है कि प्रदेश के लगभग 4 लाख अधिकारी-कर्मचारियों को जल्द ही पदोन्नति का लाभ मिलेगा. साथ ही नई भर्ती आरंभ कर 2 लाख नए पद भी सृजित किए जाएंगे. यूपीएससी की तर्ज पर एक परीक्षा कराई जाएगी, जिससे अलग-अलग पदों को भरने के लिए कई परीक्षाएं न कराना पड़े. पुलिस भर्ती में तेजी लाने के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड बनाया जा रहा है. पुलिस विभाग में 20 हजार पद भरे जाएंगे. भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों के 476 नए पद स्वीकृत किए गए हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के 19,504 नए पदों पर पहली बार डिजिटल पद्धति से भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही हैं.
कर्मचारियों के हित में जल्द ही निर्णय लेगी राज्य सरकार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के समान राज्य कर्मचारियों को भी 55 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ दिया है और एरियर का भुगतान भी 5 समान किस्तों में जून से अक्टूबर 2025 तक कर्मचारियों को किया जा चुका है. जल्द ही राज्य सरकार के दो साल पूरे होने जा रहे हैं कर्मचारियों के हित में हर संभव निर्णय लिए जाएंगे. अब तक कर्मचारियों को स्मार्ट सिटी परियोजना के 366 आवास आवंटित किए जा चुके हैं. नए 300 से अधिक आवास भी बनकर तैयार हैं जल्द ही इन्हें सिंगल क्लिक के माध्यम से अधिकारियों-कर्मचारियों को आवंटित किया जाएगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को भी जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने की स्वीकृति दी गई है.
यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: मोदी कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी; केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी
यह भी पढ़ें : Narmada Parikrama: नर्मदा परिक्रमा को कमलनाथ ने बताया संकट का मार्ग, जानिए पूर्व CM ने क्यों ऐसा कहा?
यह भी पढ़ें : MP से पंजाब भेजे जा रहे हैं अवैध हथियार: जालंधर पुलिस ने किया तस्करी पर कड़ा प्रहार, इतनी पिस्टल हुईं जब्त
यह भी पढ़ें : MP में श्री अन्न उत्पादक किसानों लिए खुशखबरी, कोदो-कुटकी खरीदी की डेट बढ़ी; सोयाबीन उपार्जन का ऐसा है हाल