India vs Australia: वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी. पांच मुकाबलों की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है. दोनों देश कैनबरा में सीरीज का पहला मैच खेलेंगे. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम का जिम्मा संभाल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब इस तेज गेंदबाज की टी20 सीरीज में वापसी हुई है. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि वह सीरीज के कितने मुकाबले खेलेंगे.
Suryakumar Yadav, Abhishek Sharma & Shubman Gill hit the nets, gearing up to go full SkyBall mode! 🔥#AUSvIND | 1st T20I 👉 WED, 29th OCT, 12:30 PM pic.twitter.com/hlOGqSRnYi
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 28, 2025
कब से होगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समय अनुसार एक बजकर 45 मिनट पर शुरू हो जाएगा. यानी ठीक पौने दो बजे पहली बॉल डाल दी जाएगी. इससे आधे घंटे पहले यानी एक बजकर 15 मिनट पर टॉस होगा. अगर पूरे 40 ओवर का मैच चला तो ये साढ़े पांच से छह बजे तक चलता हुआ नजर आएगा. यानी शाम होने से पहले ही मैच खत्म हो जाएगा. सभी पांच मैच ऑस्ट्रेलिया के अलग अलग स्थानों पर खेले जाएंगे, लेकिन अच्छी बात ये है कि मैच शुरू होने का वक्त वही रहेगा, यानी इसमें कोई भी बदलाव नहीं होगा.
T20 Mode 🔛 and we are ready! 🇮🇳
— BCCI (@BCCI) October 29, 2025
🎥 Hear from captain Surya Kumar Yadav as #TeamIndia are all set for the 5️⃣-match T20I Series 💪#AUSvIND pic.twitter.com/A6IUHbenoW
इन पर रहेंगी नजरें
इस मुकाबले में टीम इंडिया को कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और तिलक वर्मा से काफी उम्मीदें हैं. वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती टीम को मजबूती देते हैं. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में कप्तान मिचेल मार्श और टिम डेविड से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी. जोश हेजलवुड से भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा.
कैसा रहेगा मौसम?
बुधवार को कैनबरा में मौसम ठंडा रहने की उम्मीद है. यहां दिन में हल्की बारिश की आशंका है, लेकिन शाम को मौसम साफ रहेगा. ऐसे में मैच में किसी भी तरह की कटौती देखने को नहीं मिलेगी. मनुका ओवल कम स्कोर वाला मैदान रहा है, जहां स्पिन की भूमिका अहम होती है. यहां बाउंड्रीज भी काफी दूर हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने साल 2007 से 2024 के बीच 32 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 20 मैच जीते, जबकि 11 मुकाबले गंवाए. एक मैच बेनतीजा रहा.
ऐसी है टीमें
भारत की टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जितेश शर्मा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम : मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, सीन एबॉट, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेजलवुड, जोश फिलिप, नाथन एलिस, तनवीर सांघा, बेन ड्वारशुइस.
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति मुर्मू ने राफेल में भरी उड़ान, अंबाला के आसमान में देश की 'सुप्रीम' कमांडर