Ujjain News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में गोलीकांड के मामले में 12 दिन से फरार आरोपी को पुलिस शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस उसे हथियार बरामद करने ले गई, इस दौरान उसने भागने का प्रयास किया और ब्रिज से नीचे छलांग लगा दी. नीचे गिरने पर उसका पैर टूट गया, जिसके बाद पुलिस उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस के अनुसार, राजीव रत्न कॉलोनी निवासी अभिषेक दावरे के घर 8 नवम्बर की रात रंजिश के चलते आधा दर्जन बदमाशों ने हमला किया था. बदमाशों ने अभिषेक से मारपीट कर घर में तोड़फोड़ की और गोलियां चलाकर दहशत फैलाई. केस दर्ज होने के बाद नीलगंगा पुलिस ने मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोशन गुर्जर, अनमोल गुर्जर, नितेश उर्फ काऊ, टोपू चौहान और कालू चौहान की तलाश शुरू की. शुक्रवार शाम पुलिस ने रोशन को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस उसे लेकर पिस्टल जब्त करने जा रही थी, इसी दौरान आरोपी रोशन लालपुल के पास पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने लगा और ब्रिज से कूद गया. नीचे गिरने से उसका पैर फ्रैक्चर हो गया.
बाहर से ताला लगवाकर घर में छिपा था
टीआई तरुण कुरील ने बताया कि वारदात के मुख्य आरोपी रोशन की लगातार तलाश की जा रही थी. शुक्रवार को क्राइम ब्रांच और पुलिस को खबर मिली कि रोशन बाहर से ताला लगवाकर घर में ही छिपा है. जिसके बाद उसे पकड़कर थाने लाकर पूछताछ की गई. इस दौरान उसने बताया कि गोली चलाने के बाद वह लालपुल के पास पिस्टल फेंककर भाग गया था. इसी पिस्टल की बरामदगी के लिए उसे मौके पर ले जाया गया. यहां उसने आरक्षक को धक्का देकर भागने का प्रयास किया और ब्रिज से गिरकर घायल हो गया. पैर में चोट आने पर उसका इलाज चरक अस्पताल में कराया जा रहा है.
तीन बदमाशों को भेजा जा चुका है जेल
गोलीकांड के इस मामले में पुलिस टोपू, उसके भाई कालू और अभय चौहान निवासी हीरा मिल की चाल को जेल भेज चुकी है. अब रोशन को पुलिस कोर्ट से रिमांड पर लेकर फरार अनमोल, काऊ और अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ करेगी और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें...
Mohan Yadav Viral Photo: आखिर CM मोहन यादव की पुलिस और सेना की वर्दी वाली तस्वीरें सच हैं या फेक?
Tejas Fighter Jet Crash in Dubai Airshow: वो 8 वजहें जो तेजस को बनाती हैं भारत का खास लड़ाकू विमान
सोनी सोढ़ी कौन, जो हिड़मा की लाश से लिपटकर रोई, शव पर क्यों डाले काले कपड़े? AAP से चुनाव लड़ा