Tejas Fighter Jet Crash in Dubai Airshow: दुबई एयर शो में शुक्रवार दोपहर भारतीय तेजस फाइटर जेट डेमो उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 2:10 बजे तेजस एम के-1 विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, कुछ ही सेकंड में वह असंतुलित हुआ और तेजी से नीचे की ओर आने लगा. जमीन से टकराते ही बड़ा धमाका हुआ और आग की ऊंची लपटें दिखने लगीं. कुछ ही पलों में काले धुएं का गुबार हवा में भर गया. भारतीय वायुसेना ने हादसे में पायलट की मौत की पुष्टि की है. एयर शो क्षेत्र को तुरंत सील कर दिया गया और सुरक्षा टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
Tejas Fighter Jet Crashed: टेक ऑफ के बाद क्रैश, दुबई एयर शो में तेजस लड़ाकू विमान हादसे का शिकार
तेजस हादसा: सिर्फ सेकंडों में हुआ सब कुछ
दरअसल, तेजस हवा में सामान्य गति से ऊपर उठ रहा था, लेकिन अचानक उसका एंगल बिगड़ गया. ऐसा प्रतीत हुआ कि पायलट विमान को नीचे लाकर फिर ऊपर उठाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अचानक वह हादसे का शिकार हो गया. अब हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. देखिए, हादसे का वीडियो
दुबई: एयर शो के दौरान हादसा, क्रैश हुआ लड़ाकू विमान तेजस#Dubai | #Tejas pic.twitter.com/m30spVzgVr
— NDTV India (@ndtvindia) November 21, 2025
तेजस को खास बनाती हैं ये 8 खूबियां
तेजस भारत में विकसित दुनिया के सबसे हल्के और सबसे तेज सिंगल इंजन कॉम्बैट जेट्स में से एक है. इसकी कुछ प्रमुख खूबियां हैं.
- रेंज: एक बार में 3000 किलोमीटर की उड़ान.
- लंबाई: 13 मीटर से अधिक.
- विंगस्पैन: 8.20 मीटर.
- वजन: 6500 किलोग्राम.
- कीमत: लगभग 600 करोड़ रुपए प्रति विमान.
- सर्विस सिलिंग: 16 हजार मीटर.
- स्पीड: 2205 किलोमीटर प्रति घंटा.
- ऊंचाई: 4.40 मीटर.
तेजस का भारतीय सेना में सफर
भारत का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 1983 में शुरू हुआ था. इसके बाद 2001 में पहली उड़ान भरी गई. वर्ष 2015 में तेजस मार्क 1 आधिकारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ. 2021 में केंद्र ने 83 मार्क-1A जेट के लिए 48,000 करोड़ रुपए की डील की. 2030 तक 180 से अधिक तेजस तैयार करने की योजना है.
ये भी पढ़ें...
सोनी सोढ़ी कौन, जो हिड़मा की लाश से लिपटकर रोई, शव पर क्यों डाले काले कपड़े? AAP से चुनाव लड़ा
'अमित शाह की डेडलाइन से पहले खत्म होगा नक्सलवाद", NDTV Chhattisgarh Conclave में बोले पिंगुआ