National Gymnastic Player Death: कोलकाता में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स (School National Games) में हिस्सा लेने गए उज्जैन के 17 वर्षीय जिम्नास्ट उज़ैर अली की वार्मअप के दौरान घायल होने के 14 दिन बाद मौत हो गई. शुक्रवार को फ्लाइट से उनका पार्थिव शरीर इंदौर लाया जाएगा, जिसके बाद उज्जैन में अंतिम संस्कार होगा. जामा मस्जिद क्षेत्र निवासी उज़ैर अली एसजीएफआई की ओर से स्कूल नेशनल गेम्स (अंडर-17 जिम्नास्टिक) में हिस्सा लेने 12 जनवरी को कोलकाता पहुंचे थे. 16 जनवरी को दोपहर करीब 1:50 बजे प्रतियोगिता शुरू होने से पहले वे वार्मअप कर रहे थे. इसी दौरान हाथ फिसलने से वे सिर के बल जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत कोलकाता के पीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 14 दिनों तक इलाज चला. हालांकि 28 जनवरी को उज़ैर ने दम तोड़ दिया.

School National Games: वार्म अप के दौरान उज़ैर
परिवार का आरोप : कोच और मैनेजर घायल छोड़कर चले गए
उज़ैर के मामा डॉ. साकिब ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब परिवार कोलकाता पहुंचा, तब तक कोच और टीम मैनेजर उन्हें अस्पताल में छोड़कर जा चुके थे. डॉ. साकिब के अनुसार, “उज़ैर की हालत नाजुक थी. सांसद अनिल फिरोजिया और बंगाल सरकार ने बहुत मदद की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. उज़ैर की मौत के बाद भी कोच और मैनेजर ने हमारे फोन नहीं उठाए.”

National School Games Competition: हॉस्पिटल में खिलाड़ी
मैनेजर ने दी ऐसी सफाई
टीम प्रबंधक रामसिंह बनिहार ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे 43 खिलाड़ियों की दो टीमों (अंडर-17 और अंडर-19) को लेकर कोलकाता पहुंचे थे. 16 जनवरी को जिम्नास्टिक इवेंट दोपहर 2 बजे होना था. उससे ठीक पहले उज़ैर वार्मअप के दौरान गिरकर घायल हो गए. रामसिंह के अनुसार, “उन्हें तुरंत पीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई, जिसके बाद परिवार को सूचना दी. अगले दिन मुझे टीम को लेकर वापस आना था. बंगाल सरकार और एसजीएफआई ने पूरा सहयोग और खर्च वहन किया.”
प्रतिभाशाली खिलाड़ी था उज़ैर, कई बार बना स्टेट चैंपियन
उज़ैर अली बचपन से ही पढ़ाई के साथ जिम्नास्टिक्स की ट्रेनिंग लेते थे. स्टेट लेवल पर कई प्रतियोगिताओं में विजेता रह चुके उज़ैर को प्रदेश का टॉपर जिम्नास्ट भी घोषित किया गया था. इसी प्रदर्शन के आधार पर उनका नेशनल टीम में चयन हुआ था. हालांकि प्रतियोगिता शुरू होने से चंद मिनट पहले हुए हादसे ने उनकी जान ले ली.
यह भी पढ़ें : Road Accident: दूल्हा बनने से पहले ही उठी अर्थी; दर्दनाक हादसे में युवाओं की मौत, अगले महीने थी एक की शादी
यह भी पढ़ें : PM Kisan 22th Installment: 22वीं किस्त का इंतजार कब होगा खत्म; इन किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि
यह भी पढ़ें : Food Poisoning: छिंदवाड़ा में गाजर का हलवा खाने से 11 लोगों की तबीयत बिगड़ी; 6 जिला अस्पताल रेफर
यह भी पढ़ें : Success Story: कम पानी और लागत वाली सरसों की खेती का कमाल, यहां नई तकनीक से किसानों की बदल रही किस्मत