Food Poisoning Case: छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार रात फूड पॉइजनिंग का मामला (Food Poisoning Case) सामने आया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. अमरवाड़ा स्थित महालक्ष्मी बीकानेर स्वीट्स से गाजर का हलवा खाने के बाद 11 लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई. सभी को पेट दर्द, उल्टी और बेचैनी की शिकायत हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 10 बजे कुछ दोस्तों ने महालक्ष्मी बीकानेर स्वीट्स से गाजर का हलवा खरीदा था. हलवे का सेवन करने के कुछ ही समय बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों और दोस्तों ने आनन‑फानन में सभी को अमरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
6 मरीज जिला अस्पताल रेफर
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए 6 मरीजों को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर कर दिया गया. इनमें से एक मरीज की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है, जबकि अन्य सभी मरीजों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं.
प्रशासन और फूड विभाग सक्रिय
घटना की जानकारी मिलते ही अमरवाड़ा एसडीएम और खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने महालक्ष्मी बीकानेर स्वीट्स से गाजर के हलवे सहित अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल लिए. इन सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने तक दुकान और संबंधित खाद्य सामग्री पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है.
फूड पॉइजनिंग की आशंका
जिला खाद्य अधिकारी गोपेश मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला फूड पॉइजनिंग का प्रतीत हो रहा है. सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
लोगों से सतर्क रहने की अपील
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध या खराब खाद्य सामग्री का सेवन न करें. किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल या डॉक्टर से संपर्क करें. मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग पूरी तरह सतर्क है और लगातार निगरानी की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Murder Case: बेरला नगर पंचायत में BJP नेता के भतीजे की हत्या; पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : PM Kisan 22th Installment: 22वीं किस्त का इंतजार कब होगा खत्म; इन किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि
यह भी पढ़ें : MP सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर दे रही है सब्सिडी; अन्नदाता को स्वरोजगार, क्या है कस्टम हायरिंग योजना?
यह भी पढ़ें : 2028 में कांग्रेस की सरकार बनेगी; MP के पूर्व मंत्री का BJP पर तंज, "जिनके अपने घर शीशे के हों, वो पत्थर.."