विज्ञापन

Road Accident: दूल्हा बनने से पहले ही उठी अर्थी; दर्दनाक हादसे में युवाओं की मौत, अगले महीने थी एक की शादी

Road Accident Death: विशाल के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन अपने साथ ब्यावरा ले गए और उसका अंतिम संस्कार वहीं कराया जाएगा. परिजनों ने बताया विशाल की 12 जनवरी को शादी होने वाली थी.

Road Accident: दूल्हा बनने से पहले ही उठी अर्थी; दर्दनाक हादसे में युवाओं की मौत, अगले महीने थी एक की शादी
Road Accident: दूल्हा बनने से पहले ही मौत; दर्दनाक हादसे में युवाओं की मौत, अगले महीने थी एक की शादी

Road Accident Ujjain: मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में देर रात देवास रोड (Dewas Road) पर बोलेरो कार लोडिंग आयशर में घुस गई. इस भीषण हादसे में दोस्त की शादी से लौट रहे दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों में एक एमबीए (MBA) का छात्र था और अगले माह उसकी शादी होने वाली थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर निवासी पवन सोनी की शुक्रवार रात नरवर में बारात गई थी. इसमें शामिल होने के लिए उसके दोस्त एमबीए के छात्र विशाल सिंह निवासी ब्यावरा और संदीप पटेल निवासी बड़नगर बोलेरो कार से गए थे.

Road Accident: सड़क हादसे में मौत

Road Accident: सड़क हादसे में मौत

शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा

बारात निपटाकर रात दोनों बोलेरो से लौट रहे थे. इसी दौरान रात 3 बजे रांग साइड जाने के कारण उनकी बोलेरो सामने से आ रही आयशर में घुस गई. टक्कर इतनी भीषण हुई कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना का पता चलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. जिस पर नरवर पुलिस मौके पर आ गई और मृतकों के शवों को वाहन से बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया. वहीं दुर्घटना के बाद आयशर चालक वाहन छोड़कर भाग गया.

जनवरी में होने वाली थी शादी

विशाल के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन अपने साथ ब्यावरा ले गए और उसका अंतिम संस्कार वहीं कराया जाएगा. परिजनों ने बताया विशाल की 12 जनवरी को शादी होने वाली थी. वह खेती करता था. वहीं नरवर टीआई बल्लू मंडलोई ने बताया कि आयशर वाहन को कब्जे में ले लिया है जिसमें लहसुन भरा हुआ है तथा उज्जैन से देवास जा रही थी. उसके चालक का पता लगाने का प्रयास कर रहे है.

यह भी पढ़ें : India vs South Africa: कोहली का रिकॉर्ड; विशाखापत्तनम में सीरीज की जंग, जानिए भारत-दक्षिण अफ्रीका के आंकड़ें

यह भी पढ़ें : MP Police: पुलिस की संवेदनशीलता; डायल 112 की वजह से आत्महत्या का प्रयास कर रहे व्यक्तियों की जान बची

यह भी पढ़ें : Mahaparinirvan Diwas 2025: महापरिनिर्वाण दिवस; स्वतंत्र भारत को लेकर क्या थीं डॉ बीआर अम्बेडकर की चिंताएं

यह भी पढ़ें : Fake Currency: नकली नोट छापने वाला गिरोह धराया, लाखों रुपये के नकली नोट व उपकरण जब्त

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close